छपरा शराबकांडः मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे चिराग पासवान, कहा- शराब पिलाकर 150 लोगों की हुई हत्या

छपरा शराबकांड में मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए शनिवार को चिराग पासवान पहुंचे. चिराग वहां लोगों से मिलकर भावुक हो गए. मृतक के परिजन भी चिराग के गले लगकर फूट-फूटकर रोने लगे. उन्होंने कहा कि छपरा में शराब पिलाकर 150 लोगों की हत्या हुई है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 17, 2022 4:15 PM

छपरा शराबकांड में मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए शनिवार को चिराग पासवान पहुंचे. चिराग वहां लोगों से मिलकर भावुक हो गए. मृतक के परिजन भी चिराग के गले लगकर फूट-फूटकर रोने लगे. उन्होंने कहा कि छपरा में शराब पिलाकर 150 लोगों की हत्या हुई है.जहर देकर किसी को मारने को हत्या कहते हैं. साथ ही, बिहार सरकार से मृतकों के परिजन को उचित मुआवाजा देने की मांग की. गौरतलब है कि छपरा में जिला प्रशासन के द्वारा जहरीली शराब से 73 लोगों के मौत की पुष्टी की है. वहीं कई लोग अभी अस्पताल में भर्ती हुई है. कई मरीजों को बेहतर इलाज के लिए पटना के विभिन्न अस्पतालों में भेजा गया है.

बिना पोस्टमार्टम कराया जा रहा दाह-संस्कार

चिराग पासवान ने बिहार सरकार के तीखा निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार मृतकों के आकड़े छिपाने की कोशिश कर रही है. इस घटना में कम से कम 150 लोगों की अभी तक मौत हो गयी है. कई मृतकों के परिवार पर दबाव बनाकर जल्द से जल्द दाह संस्कार करने का आरोप लगाया. मृतकों के परिजनों ने चिराग पासवान को बताया कि उनके परिजन की बॉडी लेने के लिए भी पैसे देने पड़े. उन्होंने कहा कि ये जीता जागता प्रणाण सरकार कैसे काम कर रही. सरकार पर बड़ा हमला करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा जो पिएगा वो मरेगा, तो क्या जो पिलाएगा वो मौज करेगा, राज्य सरकार बताए कि उसपर कम कार्रवाई होगी.

सरकार को ले डूबेगा अहंकारः चिराग

चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि छपरा में जहरीली शराब से परिवार के वैसे सदस्यों की मौत हुई है जो अपने परिवार को कमाकर खिलाते थे. अब वो नहीं तो उनके परिवार का ध्यान कौन रखेगा. नीतीश कुमार को उनका अहंकार ले डूबेगा. जिला प्रशासन की आड़ में जहरीली शराब की बिक्री हो रही थी. मुख्यमंत्री पर भी एफआईआर होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version