20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bihar News: मरीज को लेकर जा रही कार नदी में डूबने लगी तो दौड़े ग्रामीण, सूझबूझ से पांच लोगों को बचाया

पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर थाना अंतर्गत मनोर नदी में एक डूबती कार को ग्रामीणों ने बचा लिया. ग्रामीणों की सूझबूझ से पांच लोगों की जान बच गयी.

पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर थाने अंतर्गत गोनौली के पास मनोर नदी में डूबती कार को देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी. कार को डूबता देख ग्रामीण नदी में उतरे. कार में सवार पांच लोगों को डूबने से बचा लिया गया. बाद में कार को निकाला गया.

जानकारी के अनुसार कार बगहा निवासी पप्पू ठाकुर की है. वह गोनौली अपने रिश्तेदार अनिल ठाकुर के यहां आये थे. इसी दौरान किसी की तबीयत खराब हो गयी. वह बीमार व्यक्ति को लेकर हरनाटांड़ इलाज के लिए जा रहे थे. नदी पार करते समय बारिश का पानी आने से अचानक बाढ़ की स्थिति बन गयी. इसमें उनकी कार पूरी तरह से डूब गयी.

इस तरह नदी में फंसी कार

आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से सभी को बचा लिया गया. कार को भी निकाला गया. पानी कम रहने पर कार चालक ने नदी पार करने का प्रयास किया. बीच नदी में पहुंचते ही पानी का स्तर बढ़ गया. कार डूबनी शुरू हो गयी. ग्रामीणों की वजह से सबकी जान बची.

Also Read: COVID IMPACT: नहीं बिकीं सरस्वती प्रतिमाएं तो खुले में छोड़ निराश बंगाल लौट गये मूर्तिकार
पिछले साल यहां फंसी थी बोलेरो

बताते चलें कि मनोर एक बरसाती नदी है. बारिश होने के कारण यह उफान पर होती है. बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इससे कई गांव प्रभावित हो जाते हैं. कार फंसने की यह पहली घटना नहीं है. पिछले वर्ष भी मनोर नदी में एक बोलेरो फंस गयी थी, जिसे ग्रामीणों की मदद से निकाला गया था. चंपापुर गोनौली पंचायत के गांवों को मनोर नदी दो भागों में बांटती है. बारिश के दिनों में पंचायत के पांच गांव गोरार, मलकौली, सुखअनवा, धुमवाटाड़ और पिपरा का संपर्क मेन बाजार से कट जाता है.

ग्रामीणों की पुरानी समस्या

ग्रामीणों की तत्परता से पांच लोगों को बचा लिया गया है. बारिश के बाद यह स्थिति यहां हमेशा देखते को मिलती है. मनोर में पानी आने से ग्रामीणों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. नदी पर बांध व पुल बनाने के लिए विधायक व अधिकारियों से गुहार लगायी गयी है.

प्रियंका देवी, मुखिया गोनौली.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें