बिहार में दरिंदों ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, रिश्तेदार के सामने ही उठाकर ले गए खेत में, 8 आरोपी गिरफ्तार

रात नौ बजे आठ बदमाशों ने 14 साल की किशोरी के साथ गन्ने के खेत में हैवानियत की. जानकारी के अनुसार, पीड़िता को उसके घर पहुंचाने रिश्तेदार (मौसा) बाइक से लेकर जा रहे थे. रास्ते में उन्होंने शौच के लिए एक स्थान पर बाइक को रोका था.

By Prabhat Khabar | June 8, 2023 2:26 AM

बिहार: पश्चिमी चंपारण के लौकरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात नौ बजे आठ बदमाशों ने 14 साल की किशोरी के साथ गन्ने के खेत में हैवानियत की. जानकारी के अनुसार, पीड़िता को उसके घर पहुंचाने रिश्तेदार (मौसा) बाइक से लेकर जा रहे थे. रास्ते में उन्होंने शौच के लिए एक स्थान पर बाइक को रोका था. उस वक्त रात के लगभग नौ बज रहे थे. इसी बीच दो युवक बाइक से आए और उनसे उलझने लगे. थोड़ी देर में बाइक से आए युवकों ने बदतमीजी शुरू कर दी. इसके कुछ देर बाद ही छह और युवक वहां आ पहुंचे. आठों ने किशोरी के रिश्तेदार को मारपीट कर अधमरा कर दिया और किशोरी को जबरदस्ती गन्ने के खेत में लेकर चले गए. खेत में ले जाकर सभी ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया.

गांव के पास छोड़कर भाग निकले 

बुधवार की अहले सुबह पीड़िता को गांव के समीप छोड़कर सभी आरोपित भाग निकले. घटना की सूचना पर पहुंची लौकरिया पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया. कुछ देर बाद छापेमारी कर आठों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल, बेतिया भेज दिया है. बुधवार की दोपहर में रामनगर एसडीपीओ नंदजी प्रसाद, इंस्पेक्टर व लौकरिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

Also Read: बिहार के इस जिले में बनेगा सबसे बड़ा ब्लड बैंक, लगेंगी अत्याधुनिक मशीनें, मिलेगी तुरंत ब्लड सेपरेशन की सुविधा
पॉक्सो व एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने घटना के विषय में बताते हुए कहा कि किशोरी से गैंगरेप में शामिल सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में लौकरिया थाने में एफआइआर हुई है. पॉक्सो एक्ट व एससी-एसटी एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. एसडीपीओ रामनगर को जांच की जवाबदेही सौंपी गयी है. सभी बिंदुओं पर अनुसंधान पूर्ण कर कांड का त्वरित विचारण के लिए कोर्ट में प्रस्ताव भेजा जायेगा. कांड का खुलासा व त्वरित कार्रवाई करनेवाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version