कार्यालय एक, संचालित दो जगह से

सीएस व एसीएमओ के यहां चल रहा एक ही औषधि कार्यालय आखिर किस कार्यालय में लाइसेंस के लिए जाएं दवा दुकानदार चार माह में नहीं हुई एक भी छापेमारी व कार्रवाई लंबे समय से कुंडली मारनेवाला कलर्क चलाता है आॅफिस बेतिया : एकमात्र औषधि कार्यालय है. यह एक जगह नहीं दो जगहों पर चलाया जा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 13, 2016 5:10 AM

सीएस व एसीएमओ के यहां चल रहा एक ही औषधि कार्यालय

आखिर किस कार्यालय में लाइसेंस के लिए जाएं दवा दुकानदार
चार माह में नहीं हुई एक भी छापेमारी व कार्रवाई
लंबे समय से कुंडली मारनेवाला कलर्क चलाता है आॅफिस
बेतिया : एकमात्र औषधि कार्यालय है. यह एक जगह नहीं दो जगहों पर चलाया जा रहा है़ नियम के अनुसार औषधि कार्यालय सिविल सर्जन कार्यालय के अंदर संचालित होती है़ लेकिन कुछ महीनों से औषधि विभाग के पदाधिकारियों द्वारा अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यालय में भी अपना कार्यालय संचालित कर रहे है़ं जिससें दवा कारोबारियों को औषधि पदाधिकारियों मिलने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है़ साथ ही कभी सिविल सर्जन कार्यालय तो कभी एसीएमओ कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है़ चक्कर लगाने के बाद भी औषधि पदाधिकारी कभी-कभी ही मिल पाते है़ं
जबकि विभाग की ओर से चार औषधि निरीक्षक और एक अनुज्ञापन पदाधिकारी को जिला में तैनात किया गया है़ इन पदाधिकारियों द्वारा अवैध रूप से दवा के कार्य कर रहे कारोबारी के विरोध छापेमारी करना एवं दवा दुकानों को समय-समय पर जांच करना है़ सूत्रों के अनुसार करीब चार माह से किसी भी दवा कारोबारी के विरोध कार्रवाई औषधि विभाग की ओर से नहीं की गई है़ इस कार्यालय के हाकिमों की मनमानी चरम पर है. किसी से मुलाकात आसान नहीं है. ऐसे में यहां लंबे समय से एक ही जगह कुंडली मारकर बैठा एक कलर्क ही कार्यालय को संचालित करता है. अनुज्ञापन पदाधिकारी भी प्राय : गायब बताये जाते हैं. दोनों कार्यालयों के चक्कर लगाने के बाद अंतिम नतीजा शून्य हो जाता है. इस संबंध में एसीएमओ डा़ॅ अशोक कुमार चौधरी ने कहा की सिविल सर्जन के आदेश के आलोक में औषधि विभाग का कार्यालय चल रहा है़ जल्द एक ही जगह पर संचालित की जायेगी़
सीएस कार्यालय व एसीएमओ कार्यालय में संचालित औषधि विभाग .

Next Article

Exit mobile version