बगहा एसपी कार्यालय के सामने पकड़ा गया हिरण

बगहा : बगहा एसपी कार्यालय के सामने शनिवार को एन एच 28 बी पर एक हिरण के विचरण को देख लोग हैरत में पड़ गये. मुख्य सड़क पर कई मिनट तक हिरण इधर-उधर भटकता रहा.इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी. सूचना पर वनरक्षी सूरज कुमार अपने दल बल के साथ उक्त स्थल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 22, 2017 6:34 AM

बगहा : बगहा एसपी कार्यालय के सामने शनिवार को एन एच 28 बी पर एक हिरण के विचरण को देख लोग हैरत में पड़ गये. मुख्य सड़क पर कई मिनट तक हिरण इधर-उधर भटकता रहा.इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी. सूचना पर वनरक्षी सूरज कुमार अपने दल बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे.

काफी खोजबीन के बाद हिरण एसपी कार्यालय के पीछे गंडक कॉलोनी में विचरण करता मिला.जिसको वनकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद सुरक्षित पकड़ लिया. वनरक्षी ने बताया कि रास्ता भटककर हिरण यहां पहुंच गया था. इसको सुरक्षित मदनपुर वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया. मौके पर अवधेश कुमार, दूधनाथ आदि उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version