सिक्का बना जी का जंजाल, दुकानदार लेने में करते हैं आनाकानी, लोग परेशान

बेतिया : सिक्कों की खनखनाहट सुनने में भले ही अच्छी लगती हो लेकिन जिले में इन दिनों यह जी का जंजाल बन चुका है. जंजाल इसलिए क्योंकि यह सिक्का बैंको में किच- किच की वजह बन रही है. दुकानों से यह सिक्का ताने के साथ लौटा दिये जा रहे हैं. थोक मंडी मेंतो इन सिक्कों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 28, 2017 11:25 AM
बेतिया : सिक्कों की खनखनाहट सुनने में भले ही अच्छी लगती हो लेकिन जिले में इन दिनों यह जी का जंजाल बन चुका है. जंजाल इसलिए क्योंकि यह सिक्का बैंको में किच- किच की वजह बन रही है. दुकानों से यह सिक्का ताने के साथ लौटा दिये जा रहे हैं. थोक मंडी मेंतो इन सिक्कों की आयी बाढ़ ने धंधा ही चौपट कर रखा है. नतीजा सिक्को को लेकर अब लोग थानों की तरफ रुख करने लगे है.
यह सिक्का मारपीट की वजह बनता जा रहा है. इस पर यदि जल्द हीं कोई हल नहीं निकलता है, तो यह सिक्का जिला व्यापी आंदोलन का रास्ता भी अख्तियार कर सकता है. सिक्कों को लेकर सबसे ज्यादा समस्या छोटे दुकानदारों को हो रहा है. पान चाय, खैनी के दुकानदार तो इस समस्या से ज्यादा परेशान है. अखबारों के हॉकरों की भी हालत वही है.

Next Article

Exit mobile version