बेतिया : सेंट्रल बैंक में शार्ट-सर्किट से कंप्यूटर, कागजात समेत सभी सामान खाक, लाखों की हुई क्षति

बेतिया : शहर के सेंट्रल बैंक शाखा धूमनगर में शार्ट-सर्किट होने से लगी आग में लाखों रुपये की क्षति हुई है. घटना शुक्रवार देर रात की है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पहले मकान मालिक को दी. सुबह जब मकान मालिक ने बैंक के प्रबंधक व कर्मियों को इसकी सूचना दी और बैंक कर्मी व […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 29, 2017 12:23 PM

बेतिया : शहर के सेंट्रल बैंक शाखा धूमनगर में शार्ट-सर्किट होने से लगी आग में लाखों रुपये की क्षति हुई है. घटना शुक्रवार देर रात की है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पहले मकान मालिक को दी. सुबह जब मकान मालिक ने बैंक के प्रबंधक व कर्मियों को इसकी सूचना दी और बैंक कर्मी व प्रबंधक बैंक पहुंचे, तब तक सब कुछ जल कर खाक हो चुका था.

बैंक कर्मचारियों व प्रबंधक के मुताबिक, सेंट्रल बैंक की धूमनगर शाखा जून 2015 से कार्यरत है. इसमें लगभग 11,000 खातों का संचालन होता है. यहां कुल चार मुख्य कर्मचारी तथा एक ऑफिस स्टाफ कार्यरत हैं. घटना के बाबत प्रबंधक शवेनाथन डेम्टा ने बताया कि आग से बैंक की शाखा को भारी नुकसान हुआ है. पांच सिस्टम थे, जो जल कर राख हो गये हैं. पांच एसी भी बुरी तरह जल गये हैं. बैंक के सारे काउंटर, सारे उपस्कर, पंखे आदि सब कुछ आग की भेंट चढ़ चुके हैं. बैंक कर्मियों के मुताबिक, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. फिलहाल फायर बिग्रेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी है और उचित कारणों का पता लगा रही है.

Next Article

Exit mobile version