36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मोतिहारी में लोगों ने निकाला कैंडल मार्च, हनुमान मंदिर के पुजारी की हत्या कांड से हैं नाराज

कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने सुरेश सिंह हत्याकांड में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. कैंडल मार्च में ढ़ाका के मुख्य पथ होकर गांधी चौक पर पहुंचा और हाथों में बैनर पोस्टर लिए लोग सुरेश मस्तान हत्याकांड को लेकर न्याय की मांग कर रहे थे.

भारत नेपाल सीमावर्ती के कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी सुरेश सिंह उर्फ सुरेश मस्तान हत्याकांड के विरोध में लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुजारी सुरेश सिंह हत्याकांड के विरोध में शनिवार को हिंदू संगठनों ने ढ़ाका में कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च का नेतृत्व महंत योगी अखिलेश्वर दास ने किया.

जल्द गिरफ्तारी की मांग

कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने सुरेश सिंह हत्याकांड में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. कैंडल मार्च में ढ़ाका के मुख्य पथ होकर गांधी चौक पर पहुंचा और हाथों में बैनर पोस्टर लिए लोग सुरेश मस्तान हत्याकांड को लेकर न्याय की मांग कर रहे थे.

दस लाख रुपये मुआवजे की मांग 

योगी अखिलेश्वर दास ने कहा कि सुरेश मस्तान हत्याकांड किसी महंथ की हत्या नहीं है. बल्कि समस्त हिंदू जनमानस की हत्या है. जिला प्रशासन इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों के खिलाफ जल्द-से-जल्द कार्रवाई करें. ताकि सुरेश मस्तान के परिवार को न्याय मिल सके. उन्होंने मृतक सुरेश मस्तान के परिवार के लिए दस लाख रुपया मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग सरकार से की है.

Also Read: रोहतास डीएम ने बालक बालिका बैडमिंटन चैम्पियनशिप का किया उद्घाटन, खुद भी कोर्ट में बहाया पसीना
गोली मार की थी हत्या 

बता दें कि विगत 21 जुलाई के दोपहर में जिला के कुण्डवाचैनपुर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी सुरेश सिंह उर्फ सुरेश मस्तान की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक से आए अपराधियों ने मंदिर में आराम कर रहे सुरेश सिंह के सर में गोली मारी थी. घटना के दस दिनों बाद भी सुरेश मस्तान हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली है. जिस कारण लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें