गंडक ब्रिज की मरम्मत आज से, तीन दिन तक इन क्षेत्रों में नहीं होगा ट्रैफिक का परिचालन

gandak river, bihar weather latest : एनएच 28 ए के डुमरियाघाट पुल ब्लैक टॉप मरम्मत का कार्य आज दस बजे से आरंभ हो जायेगा, जो 10 बजे रात तक चलेगा. इनमें अभियंताओं के साथ करीब 200 सौ मजदूर 12 घंटा काम करेंगे. कार्य में मीलिंग मशीन के आलावा 50 हाइवा का प्रयोग किया जाएगा. गोपालगंज में बाढ़ का असर होने के कारण हाजीपुर से मटेरियल मंगाया गया है.

By Prabhat Khabar | October 3, 2020 9:04 AM

एनएच 28 ए के डुमरियाघाट पुल ब्लैक टॉप मरम्मत का कार्य आज दस बजे से आरंभ हो जायेगा, जो 10 बजे रात तक चलेगा. इनमें अभियंताओं के साथ करीब 200 सौ मजदूर 12 घंटा काम करेंगे. कार्य में मीलिंग मशीन के आलावा 50 हाइवा का प्रयोग किया जाएगा. गोपालगंज में बाढ़ का असर होने के कारण हाजीपुर से मटेरियल मंगाया गया है.

एनएचएआई दरभंगा के निदेशक एमके पांडेय ने बताया कि मरम्मत कार्य शनिवार, रविवार व सोमवार को प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 10 बजे तक चलेगा. इसके लिए मशीन के अलावा मीलिंग मशीन, तीन रोलर और 50 हाइवा का प्रयोग होगा. मटेरियल मिक्सिंग का कार्य शुक्रवार देर रात से शुरू हो जायेगा, ताकि शनिवार की सुबह दस बजे रोड पर आवागमन बंद होने के साथ निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जायेगा. इसके लिए कार्य को ले शेड्यूल तय किया गया. पुल पतला है और ब्लैक टॉप जर्जर हो गया है. इसके कारण मरम्मत आवश्यक है.

हजियापुर से बंजारी 2.5 किमी में खर्च होंगे साढ़े सात करोड़- एनएचएआई के तहत गोपालगंज जिलें के हजियापुर से बंजारी के बीच गढ्ढेनुमा करीब ढाई किलोमीटर सड़क के मरम्मत कार्य के लिए निविदा पूरी कर ली गयी है. सड़क को मोटरेबुल बनाने में साढ़े सात करोड़ रुपये खर्च होंगे. कार्य इसी सप्ताह शुरू कर दिया जायेगा. ताकि चुनाव व पर्व के समय लोगों को आने-जाने में कठिनाई नहीं हो.

मुजफ्फरपुर 38 किमी से पुल तक खर्च होंगे 31 करोड़- फोरलेन मुजफ्फरपुर-डूमरियाघाट 38 किमी से गंडक ब्रीज डुमरियाघाट तक सड़क ब्लैक टॉप करने में 31 करोड़ का प्रावधान किया गया है. मरम्मत कार्य आधे से अधिक पूरा कर दिया गया है. पुल मरम्मत भी इसी योजना के तहत है. पुल मरम्मत होने के बाद वाहनों का रेंगना बंद हो जायेगा. यहां वाहन सरपट दौड़ेंगे.

Also Read: सारण तटबंध को तोड़कर दूसरी बार बेकाबू हुई गंडक, कई गांव डूबे

Posted by : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version