36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पत्नी और बच्चों के साथ खेत में धान रोपते बिहार के कलेक्टर साहेब, सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही तसवीरें

बिहार के आईएएस अधिकारी शीर्षत कपिल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.शीर्षत कपिल अभी चंपारण जिले के डीएम हैं. तस्वीरों में वो अपने पुरे परिवार के साथ धान रोपनी का आनंद लेते दिख रहे हैं. देखते ही देखते ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. लोग डीएम कपिल की सादगी और जमीन से जुडाव की तारीफ करते दिख रहे हैं.

बिहार के आईएएस अधिकारी शीर्षत कपिल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.शीर्षत कपिल अभी चंपारण जिले के डीएम हैं. तस्वीरों में वो अपने पुरे परिवार के साथ धान रोपनी का आनंद लेते दिख रहे हैं. देखते ही देखते ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. लोग डीएम कपिल की सादगी और जमीन से जुडाव की तारीफ करते दिख रहे हैं.

जिलाधिकारी स्तर के किसी भी अफसर का खेत में उतरकर कीचड़ से सना होना और परिवार बच्चों के साथ धान रोपनी का आनंद लेना. वाकई में आज के दौर में यह आम द्श्य नहीं बल्कि आश्चर्य करने वाला नजारा है. चंपारण डीएम शीर्षत कपिल अशोक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ खेत में धान रोपते नजर आ रहे हैं. पूरा परिवार इसका आनंद लेता नजर आ रहा है. तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

शीर्षत कपिल अशोक महाराष्ट्र के सांगली जिले के मिरज गांव से आते हैं. इनका ताल्लुक वहां के एक किसान परिवार से ही है. जबकि इनके पिता इंजीनियर रह चुके हैं. बता दें कि एग्रीकल्चर से शीर्षत कपिल के जुड़ाव का एक कारण उनकी इसी क्षेत्र की पढ़ाई भी हो सकती है. उन्होंने बीटेक और मास्टर भी एग्रीकल्चर क्षेत्र में ही किया है.

Also Read: BREAKING: बिहार के मोतिहारी में दर्दनाक हादसा, दो वाहनों की भीषण टक्कर, तीन लोगों की मौके पर ही मौत

वहीं सोशल मीडिया पर वायरल इन तस्वीरों की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे. इन तस्वीरों ने आज युवाओं और अधिकारियों को बड़ा संदेश भी दिया है. सादगी और किसानों के साथ जुड़ाव के साथ ही इन तस्वीरों ने छोटी-छोटी चीजों व कामों में खुशियां तलाशने का भी संदेश दिया है. बता दें कि शीर्षत कपिल ने कुछ दिन बैंक में एग्रीकल्चर फील्ड अफसर के रूप में भी काम किया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें