सब्जी खरीदने आया था भास्कर

नेपाल के परसौनी थाने का लोगों ने किया घेराव रक्सौल : कैंब्रिज पब्लिक स्कूल परिसर में एके-47 से फायरिंग का मामला अभी सुलझा ही नहीं था कि मोतिहारी के छतौनी में किराना व्यवसायी इंद्रजीत जायसवाल की हत्या के बाद पुलिस से लोगों का भरोसा उठने लगा था. लेकिन मंगलवार को पुलिस ने एक साथ कई […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 20, 2017 12:48 PM
नेपाल के परसौनी थाने का लोगों ने किया घेराव
रक्सौल : कैंब्रिज पब्लिक स्कूल परिसर में एके-47 से फायरिंग का मामला अभी सुलझा ही नहीं था कि मोतिहारी के छतौनी में किराना व्यवसायी इंद्रजीत जायसवाल की हत्या के बाद पुलिस से लोगों का भरोसा उठने लगा था. लेकिन मंगलवार को पुलिस ने एक साथ कई अपराधियों को गिरफ्तार कर सवालों पर पूर्ण विराम लगाने की कोशिश की है.
बबलू दूबे गिरोह के सदस्य नेपाल के परसौनी निवासी प्रभात भास्कर को गिरफ्तार कर एवं नेपाली गांव परसौनी से पप्पू कुशवाहा को गिरफ्तार किये जाने से लोगों को कुछ हद तक संतोष मिला है.
हालांकि, बुधवार को नेपाल के परसौनी निवासी सैकड़ों लोगों ने परसौनी थाने को घेर कर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि नेपाल पुलिस के द्वारा अवैधानिक तरीके से नेपाली नागरिक को गिरफ्तार कर भारतीय पुलिस को सौंप दिया गया है.
ऐसे हुई गिरफ्तारी : शाम के लगभग सात बजे नेपाल के परसौनी निवासी प्रभात भास्कर हमेशा की तरह सीमाई बाजार भेलाही में सब्जी खरीदने आया था. इधर, एसटीएफ की टीम मोबाइल लोकेशन के आधार पर भास्कर के पीछे लगी हुयी थी. भेलाही बाजार के पंचायतभवन के पास भास्कर मोबाइल से किसी से बात कर रहा था.
इसी दौरान दो मोटरसाइकिल सवार सादी वर्दी में चार लोग पहुंचे और पलक झपकते ही भास्कर को दो थप्पड़ जड़ दिये. लोग कुछ समझ पाते कि बाइक की पीछे लगी उजले रंग की स्कॉर्पियो में भास्कर को बैठा लिया और सीधे भेलाही ओपी पहुंच गये. भेलाही ओपी सीमा से सटे भारतीय क्षेत्र में है. एसटीएफ की टीम भेलाही थाना के एक अधिकारी के साथ नेपाल के सीमाई गांव परसौनी में दाखिल हुये और चंद मिनटों में भास्कर के घर पर शरण लिये अपराधी पप्पू कुशवाहा एवं एक अन्य व्यक्ति को गिरफ‍्तार कर वापस आ गये. जानकारी के मुताबिक पप्पू के अलावे जो एक व्यक्ति को एसटीएफ लायी थी, पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version