AES In Bihar: बिहार में मौसम बदला तो अब बच्चों को लेकर चिंताएं भी बढ़ने लगी है. गर्मी ने दस्तक दी तो अब चमकी बुखार के लक्षण भी बच्चों में दिखने लगे. कई जिलों में बच्चों के बीमार होने की खबर सामने आ रही है. पिछले कुछ दिनों से गोपालगंज और भागलपुर में बच्चों के बीमार पड़ने की बात बताई जा रही है. वहीं मुजफ्फरपुर में स्वास्थ्य विभाग पहले से ही इसे लेकर अलर्ट मोड पर है. जिले में कई बच्चों में चमकी बुखार के लक्षण पाए जा चुके हैं. जिन्हें इलाज के बाद अब घर भी भेजा जा चुका है.
गोपालगंज जिले में पांच बच्चों में लक्षण
मौसम में बदलाव आने के साथ ही चमकी बुखार ने अपनी धमक दे दी है. पिछले तीन दिनों में गोपालगंज जिले में अलग-अलग जगहों पर चमकी बुखार के पांच संदिग्ध बच्चे मिले हैं. लेकिन अस्पताल में इसके लिए कोई खास तैयारी नहीं की गयी है. बच्चों में लक्षण मिलने पर परिजन स्थानीय अस्पताल ले गये. वहां से डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर दिया. सदर अस्पताल आने पर परिजन बच्चों के इलाज को लेकर परेशान रहे. अभिभावक अपने बीमार बच्चे को गोद में लेकर इमरजेंसी से लेकर पीकू वार्ड तक चक्कर काटते दिखते हैं. बच्चों को काफी मशक्कत के बाद पीकू वार्ड में भर्ती किया गया है.
गोपालगंज के सिविल सर्जन बोले
गोपालगंज के सिविल सर्जन वीरेंद्र प्रसाद ने बताया किया जिन बच्चों में ऐसे लक्षण मिले हैं. उनका पीकू वार्ड में विशेष देखरेख में इलाज कराया जा रहा है. जांच, दवा और बेड आदि की सतत निगरानी रखी जा रही है. सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है.
भागलपुर के नवगछिया में कई बच्चे बीमार
उधर, भागलपुर के नवगछिया में कई बच्चों के बीमार पड़ने से हडकंप मचा हुआ है. चमकी बुखार के लक्षणों से जोड़कर मां-बाप चिंतित होकर बच्चों को अस्पताल में भर्ती करा रहे हैं.चमकी बुखार से दो दर्जन बच्चों के पीड़ित होने की बात जब हवा में उड़ी तो सभी लोग अपने बच्चे की सेहत को लेकर चिंतित हो गए.
भागलपुर की सीएस बोलीं
भागलपुर की सीएस डॉ अंजना कुमारी ने शुक्रवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंच मामले की जांच की है. चिकित्सकों से भी पूछताछ की और पीएचसी स्तर की टीम को जांच के लिए गोपालपुर भेजा.
डॉक्टरों का दावा..
डॉक्टरों का कहना है कि चमकी बुखार का कोई मामला नहीं है. उनका कहना है कि मौसम बदल रहा है. ज्यादातर लोग मौसमी बुखार से पीड़ित हो रहे हैं. हालाकि इसकी जांच अब शुरू हो रही है. बता दें कि मुजफ्फरपुर में भी चमकी बुखार के लक्षण वाले कई बच्चे बीमार मिल चुके हैं. जिन्हें इलाज के लिए पीकू वार्ड में भर्ती किया गया था. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है.
Published By: Thakur Shaktilochan