CBI in Rabri House: पटना से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है. सोमवार को सीबीआई की टीम राबड़ी आवास पहुंची है. सीबीआई के अफसर तीन-चार गाड़ियों में सवार होकर राबड़ी आवास परिसर में प्रवेश किए हैं. बताया जा रहा है कि राजद सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी अंदर आवास में ही हैं जबकि उनके पुत्र सह बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव विधानसभा गए हैं.
पूछताछ के सिलसिले में पहुंचने की संभावना
सोमवार को पटना के सियासी गलियारे में उस समय हड़कंप मच गया जब सीबीआई की टीम अचानक राबड़ी आवास पहुंच गयी. जानकारी के अनुसार सीबीआइ की टीम यहां पूछताछ के सिलसिले में पहुंची है. हालाकि अभी किसी भी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि इसकी नहीं की गयी है. लेकिन जमीन के बदले नौकरी के जिस मामले में लालू परिवार के कई सदस्य उलझे हैं, माना जा रहा है कि इसी सिलसिले में कार्रवाई की जा रही है.
तेजस्वी निकले विधानसभा, इधर CBI पहुंची राबड़ी आवास
सोमवार को जब सीबीआई की टीम राबड़ी आवास में घुसी तो उस समय लालू-राबड़ी के पुत्र सह बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव वहां मौजूद नहीं थे. तेजस्वी यादव विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने निकल चुके थे. इसे महज संयोग कहा जाए या फिर सीबीआइ का तरीका, पर इसकी चर्चा भी लोगों के बीच है. वहीं राबड़ी देवी व उनके बड़े बेटे सह बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव अंदर आवास में ही हैं.
जमीन के बदले नौकरी देने का मामला
बता दें कि लालू परिवार के कई सदस्य जमीन के एवज में रेलवे में नौकरी दिलाने के मामले में फंसे हुए हैं. इसी सिलसिले में सीबीआई कार्रवाई कर रही है. इधर, सीबीआई की दबिश के बाद अब बिहार के सियासी गलियारे में हड़कंप मचा है. महागठबंधन के नेताओं ने भाजपा पर निशाना साधा है और केंद्र सरकार पर सीबीआइ और ईडी के गलत इस्तेमाल को लेकर हमला बोला है.
तेजस्वी ने जाहिर की थी चिंता
गौरतलब है कि हाल में ही जब दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था तो तेजस्वी यादव ने सीबीआइ को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि मैं और मेरी पार्टी इनके निशाने पर शुरू से हैं. विपक्षी दलों को एकजुट होना पड़ेगा.