CBI News: बिहार के सियासी गलियारे से इस समय सबसे बड़ी खबर सामने आई है. सोमवार को क्राइम ब्रांच की टीम अचानक पटना स्थित राबड़ी आवास पहुंची. सीबीआई की दस्तक ने सियासी गलियारे में हड़कंप मचा दिया. जब सीबीआई की टीम राबड़ी आवास पहुंची तो उस समय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अंदर मौजूद नहीं थे. वहीं कार्रवाई को लेकर क्राइम ब्रांच की ओर से बड़ा बयान आया है.
राबड़ी आवास क्यों पहुंची CBI?
सोमवार को सीबीआई की टीम राबड़ी आवास क्यों पहुंची है. इसे लेकर अब क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने स्थिति स्पष्ट की है. अधिकारियों ने बताया कि आवास पर कोई छापेमारी नहीं की जा रही है. किसी तरह की कोई तलाशी वगैरह नहीं ली जा रही है. नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में जांच की प्रक्रिया के तहत ही टीम यहां पहुंची है.
सीबीआई के अधिकारियों ने बताया...
सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में पहले ही आरोपपत्र दाखिल कर दिया गया है. सीबीआई की विशेष अदालत ने पूर्व रेलवे मंत्री लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्य व इसमें आरोपित अन्य लोगों को 15 मार्च को अदालत में पेश होने के लिए सम्मन भेजा है. इसी कथित घोटाला मामले में जांच के लिए सीबीआई सक्रिय है.
रेड नहीं... बोले अधिकारी..
सीबीआई की ओर से ये स्पष्ट किया गया कि जो टीम राबड़ी आवास पहुंची है वो घोटाला मामले में आगे की जांच के सिलसिले में ही कार्रवाई कर रही है. किसी तरह का कोई रेड वगैरह नहीं है. बता दें कि 2004 से 2009 के बीच जब लालू यादव रेल मंत्री थे. तब का यह मामला है. जिसमें आरोप है कि लालू प्रसाद के परिवार को तोहफे में जमीन दे कर या जमीन बेचने के बदले रेलवे में नौकरी दी गयी थी. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई की एंट्री से हलचल तेज है.
Published By: Thakur Shaktilochan