सुबह 9 बजे के बाद बढ़ जाती है चिलचिलाती धूप का असर

दो दिन पूर्व पुरवईया हवा के साथ आसमान में बादलों का घुमड़ना लगा हुआ था, इस बीच लोगों में यह उम्मीद भी बढ़ गयी थी कि अब बारिश होगी,

By Prabhat Khabar Print | May 13, 2024 10:45 PM

डुमरांव. दो दिन पूर्व पुरवईया हवा के साथ आसमान में बादलों का घुमड़ना लगा हुआ था, इस बीच लोगों में यह उम्मीद भी बढ़ गयी थी कि अब बारिश होगी, जबकि पुरवाईया हवा के चलते गर्मी भी कम हुआ, पर बादलों के तेवर कमजोर पड़ जाने के बाद अब फिर से तेज चिलचिलाती धूप का असर लोगों को सताने लगी है. सोमवार को तापमान 37 डीग्री पर बने रहने के साथ लोगों की परेशानी भी बढ़ गयी. लोगों ने बताया कि दो दिन पूर्व ऐसा लग रहा था कि अब बारिश होगी इस दौरान पुरवाईया हवा के साथ आसमान में बादलों का घुमड़ना शुरू हो गया था लेकिन मौसम का मिज़ाज बदल जाने से गर्मी का असर दिखने लगा है. वही अब तेज धूप का असर फिर से लोगों को परेशान करने लगा है. लोगों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग धूप से बचने के लिए अपने काम को लेकर सुबह 9 बजे से पहले ही घरों से निकल जाते है. ताकि चिलचिलाती धूप से सामना ना हो. लोगों ने बताया कि सुबह 9 बजे के पहले धूप का असर कम होता है लेकिन 9 बजे के बाद पारा बढ़ने लगता है और इसके साथ ही लोगों की परेशानी भी बढ़ जाती है. वही दूसरी तरफ किसान सुरेन्द्र सिंह, वीरेंद्र सिंह मौर्य, संजय सिंह, हरेन्द्र सिंह, मोहन तिवारी का कहना है कि 25 मई से रोहिणी नक्षत्र का आगमन होता है जिसको लेकर किसान धान की खेती को लेकर बीज डालने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में मौसम के साथ साथ बारिश भी होना जरूरी है ताकि किसान रोहिणी नक्षत्र में खेतों में धान की बीज डाल सकें क्यों की रोहिणी नक्षत्र में डाले गए बीज में किटों का प्रभाव नही होता और फसल बेहतर होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version