बक्सर के डुमरांव अनुमंडल प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में डुमरांव शहर के पॉश इलाके में खोले गये एक लॉज में पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस की टीम ने लॉज के तीन कमरों से तीन प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा और थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ के दौरान पुलिस की टीम को कई अहम जानकारियां मिली है.
रेकी के बाद छापेमारी
बताया जाता है कि डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी को गुप्त सूचना मिली थी कि स्थानीय थाने से महज दो सौ गज की दूरी पर संचालित होने वाले स्टेशन रोड के एक लॉज में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा है. इसके बाद पुलिस की टीम ने गुप्त तरीके से रेकी करायी और उसके बाद एसडीएम कुमार पंकज, डीएसपी, बीडीओ संतोष कुमार के साथ थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम के अलावे महिला और पुलिस बल के जवान को शामिल कर एक टीम गठित की गयी.
पुलिस ने लॉज में मारी रेड
टीम ने अचानक लॉज में छापेमारी की और एक-एक कमरे की तलाशी ली, जहां से तीन अलग-अलग कमरों से प्रेमी जोड़े हिरासत में लिये गये. पुलिस ने इन प्रेमी जोड़ों से पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस की इस कार्रवाई से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी. अन्य होटल और लॉज संचालक पुलिस की इस कार्रवाई की जानकारी लेने में जुटे रहे. प्रेमी जोड़ों ने पुलिस के सामने हाथ जोड़कर इसकी जानकारी घर पर नहीं देने की गुहार प्रशासनिक अधिकारियों से की.
ग्राहकों से वसूले जाते थे हजार से पंद्रह सौ रुपये
पुलिस सूत्रों की माने तो लॉज संचालक एक घंटें के लिए एक हजार से पंद्रह सौ रुपये अपने ग्राहकों से वसूलते थे. पुलिस को जानकारी मिली है कि इस लॉज में वर्षों से सेक्स रैकेट संचालित होता है. डीएसपी ने बताया कि पकड़े गये प्रेमी जोड़े की मेडिकल जांच करायी जायेगी. गुप्त सूचना के आधार पर स्टेशन रोड स्थित कलावती होटल एंड लॉज में छापेमारी की गयी है, जहां से आपत्तिजनक स्थिति में तीन जोड़ो को पुलिस ने हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. होटल संचालक से भी पुलिस ने पूछताछ किया है.