मजदूरों को खाना और वेतन नहीं मिलने से बढ़ी परेशानी-भुखमरी की हो सकती है समस्या

राजपुर : अपने गांव से हजारों किलोमीटर दूर सूरत जाकर कपड़ा बनाने की कंपनी में काम करने वाले मजदूरों को खाना और वेतन नहीं मिलने से काफी परेशानी बढ़ गयी है. इक्कीस दिनों के लॉकडाउन के बाद मजदूरों को उम्मीद थी कि हम अपने घर वापस लौट जायेंगे. परंतु बढ़ती महामारी को देखते हुए सरकार […]

By Prabhat Khabar | April 21, 2020 8:12 AM

राजपुर : अपने गांव से हजारों किलोमीटर दूर सूरत जाकर कपड़ा बनाने की कंपनी में काम करने वाले मजदूरों को खाना और वेतन नहीं मिलने से काफी परेशानी बढ़ गयी है. इक्कीस दिनों के लॉकडाउन के बाद मजदूरों को उम्मीद थी कि हम अपने घर वापस लौट जायेंगे. परंतु बढ़ती महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा दूसरी बार लॉकडाउन की घोषणा कर देने बाद उनके पास जो भी राशन था. वह पूरी तरह से समाप्त हो गया है. पास में रखे पैसे भी नहीं हैं. कंपनी वालों से अपनी मजदूरी की मांग करने पर लॉकडाउन का हवाला देकर कोई बात सुनने को तैयार नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version