29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Dussehra 2022 : बक्सर के मुरार के Durga Puja पंडाल में अपने विराट रूप में दर्शन देगी मां भगवती

बक्सर में कोरोना काल के बाद दुर्गापूजा में मिले छूट को देखते हुए दुर्गापूजा समिति पंचमुखी चौक मुरार में समितियों के द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है.

बक्सर: जिले के चौगाई में दुर्गा पूजा के नजदीक आते ही शहर से लेकर गांव-देहात में पंडाल निर्माण के कार्य में तेजी दिखने लगी है. कोरोना काल के बाद दुर्गापूजा में मिले छूट को देखते हुए दुर्गापूजा समिति पंचमुखी चौक मुरार में समितियों के द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पंडाल के निर्माण को लेकर रात भर कारीगर काम कर रहे है.

‘भव्य पंडाल में मां विराजेगी’

दुर्गापूजा समिति पंचमुखी चौक मुरार के अध्यक्ष ने बताया कि इस बार भव्य पंडाल में मां विराजेगी. 25 फुट करीब ऊचां और 20 फुट चौड़ा पंडाल बनवाया जा रहा है. पंडाल में सजावट स्थानीय डेकोरेटर के यहां से की गयी है. अध्यक्ष व सचिव के द्वारा बताया कि दुर्गापूजा में करीब 2 लाख रपपये खर्च होने का अनुमान है. अष्टमी के दिन हलवा एवं नवमी के दिन खीर श्रद्धालुओं को वितरित किया जायेगा. सप्तमी से नवमी तक नारियल, बादाम समेत अन्य फलों के प्रसाद की व्यवस्था होगी.

श्रद्धालुओं की उमड़ेगी भीड़

दुर्गापूजा में चार दिनों तक चलने वाले मेले में श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए समिति के कार्यकर्ता तत्पर रहेंगे. अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि 1965 से ही मूर्ति स्थापित कर दुर्गापूजा का आयोजन किया जा रहा है. चौगाई ग्राम के जोखन के द्वारा मुरार में स्थापित होने वाली दुर्गा मां की प्रतिमा का निर्माण किया गया है.

दुर्गापूजा को लेकर है व्यवस्था

अध्यक्ष एवं सचिव के द्वारा बताया गया कि श्रद्धालुओं को रात में परेशानी न हो. इसके लिए संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा पंडाल के आस पास लाइट की पर्याप्त व्यवस्था की है. श्रद्धालु भक्तों के आने वाले मुख्य मार्गों पर लाइट की व्यवस्था की गयी है. दुर्गापूजा समिति पंचमुखी चौक मुरार पर अष्टमी, नवमी एवं दशमी को स्थानीय कलाकारों के द्वारा ड्रामा एवं नाटक का आयोजन किया जायेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें