बक्सर के बासुदेवा ओपी के आथर गांव में बुधवार की सुबह भाई ने अपनी बड़ी बहन को गोली मारकर कर हत्या कर दी. मामला जमीन के विवाद से जुड़ा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. इधर घटना के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल रहा. पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है.
आरोपी पहले भी जा चुका है जेल
बताया जाता है कि मृतका कविता कुमारी उम्र 50 वर्ष प्राथमिक विद्यालय अमसारी में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी. भाई द्वारा बहन की हत्या सुबह चार बजे कर दी गयी है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित भाई सुमेर यादव उर्फ मालिक यादव फरार हो गया. बड़ी बहन के हत्यारे आरोपित भाई मालिक यादव द्वारा पूर्व में चर्चित शिक्षक सह मुकुंदडेरा गांव निवासी विश्वनाथ यादव की हत्या डुमरांव स्टेशन के पास गोली मारकर कर दी गयी थी. इस मामले में वह जेल भी जा चुका था. मालिक यादव आर्म्स एक्ट में भी जेल जा चुका है. वह आपराधिक छवि का है.
जमीन विवाद में हत्या
जानकारी के अनुसार मृतका और उसके भाई के साथ कई दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. बहन द्वारा पूरे जमीन पर घर बनवाया जा रहा था. जिसका विरोध भाई द्वारा करने के बाद आधी जमीन में घर बनाने को लेकर बात कही गयी थी. जिसके कारण बहन और भाई के बीच अनबन हुई थी. जिसके विरोध में भाई द्वारा बहन की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतका अपने अपने मायके आथर में रहती थी.
गिरफ़्तारी के लिए हो रही छापेमारी
घटना की जानकारी प्राप्त होते ही डुमरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अंसारी, नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय और बासुदेवा ओपी प्रभारी विष्णुदेव कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस हत्या के मामले में आरोपित भाई की गिरफ्तारी को लेकर कई जगहों पर छापेमारी कर रही है.