राष्ट्रीय डेंगूू दिवस पर आशा को पीएचसी में दिया गया प्रशिक्षण

वेक्टर जनित बीमारियों को जड़ से मिटाने के लिए स्वास्थ्य विभाग अभियान चला रहा है. जिससे देश को वेक्टर जनित बीमारियों से मुक्त कराया जा सके

By Prabhat Khabar Print | May 16, 2024 9:55 PM

बक्सर. वेक्टर जनित बीमारियों को जड़ से मिटाने के लिए स्वास्थ्य विभाग अभियान चला रहा है. जिससे देश को वेक्टर जनित बीमारियों से मुक्त कराया जा सके. इसको लेकर लगातार स्वास्थ्य विभाग अभियान भी चला रहा है. इसको लेकर गुरूवार को सदर प्रखंड परिसर स्थित सदर पीएचसी में राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रशिक्षण पीएचसी क्षेत्र के आशा कार्यकर्ताओं को दिया गया. जिससे सभी आशा कार्यकर्ता अपने संबंधित क्षेत्र में लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक कर सकें. आशा कार्यकर्ताओं को इसी उद्देश्य के साथ जिले में इस बार डेंगू से निपटने के लिए लोगों को ग्रामीण स्तर पर जागरूक करने को लेकर टिप्स दिया गया. राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर सदर पीएचसी में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया. जिससे वे अपने संबंधित क्षेत्र में लोगों को जागरूक कर सकें. इस संबंध में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि इस बार जिले में वृहद पैमाने पर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस वर्ष गुरूवार को मनाया जाने वाला राष्ट्रीय डेंगू दिवस कनेक्ट विथ कम्युनिटी, कंट्रोल डेंगू थीम पर मनाया गया. जिसके तहत डेंगू के खिलाफ जंग में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने को लेकर आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया. इस कार्यक्रम को सामुदायिक स्तर पर संचालित किया जाएगा. डेंगू की लक्षण दिखे तो करायें अस्पताल में इलाज वीबीडीएस अजित कुमार ने बताया कि लोगों को डेंगू और इसके प्रारंभिक लक्षणों की जानकारी होना अति आवश्यक है. डेंगू साफ पानी में पनपने वाली ऐडिस मच्छर के दिन में ही काटने से होनेवाली एक जानलेवा बिमारी है. जिसमें उच्च बुखार के साथ आंख के पिछले भाग में दर्द, शरीर पर लाल लाल दाने, खूनी स्टूल, खून की उलटी के साथ अन्य लक्षण भी हो सकते है. सही समय पर इलाज कराने से डेंगू बिल्कुल ठीक हो जाती है. उन्होंने बताया कि सभी सरकारी अस्पताल में डेंगू की जांच निःशुल्क उपलब्ध है. डेंगू से ग्रसित मरीजों में प्लेटलेट की कमी भी पाई जाती है. जिससे लोगों को डरना नहीं चाहिए. उन्हें समय से अपने निकटतम सरकारी अस्पताल में जाकर चिकित्सक के परामर्श से डेंगू की जांच एवं इलाज कराना चाहिए. वहीं पीएचसी प्रबंधक प्रिंस कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि इस बीमारी से बचाव के लिए लोगों को कुछ एहतियात भी बरतनी चाहिए. डेंगू से बचाव हेतु पूरी बदन ढकने वाली कपड़ा पहने, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने, नियमित रूप से कूलर की पानी बदलने, टूटे-फूटे बर्तनों, पुराने टायरों आदि में वर्षा की पानी ना जमा होने देने के प्रति जानकारी दी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version