भारी मात्रा में शराब बरामद एक तस्कर भी गिरफ्तार

बक्सर : नगर थाने की पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप को सिपाही गंगा घाट के पास से शनिवार की रात बरामद किया है. इस दौरान एक तस्कर की भी गिरफ्तारी हुई है, जिससे पुलिस पूछताछ कर धंधे में शामिल कारोबारियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. पुलिस ने 135 बोतल शराब […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 5, 2017 12:29 AM

बक्सर : नगर थाने की पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप को सिपाही गंगा घाट के पास से शनिवार की रात बरामद किया है. इस दौरान एक तस्कर की भी गिरफ्तारी हुई है, जिससे पुलिस पूछताछ कर धंधे में शामिल कारोबारियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. पुलिस ने 135 बोतल शराब फ्रूटी के पैक और 15 बोतल विदेश शराब बरामद की है.

इस संबंध में एसडीपीओ शैशव यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि यूपी से शराब की एक बड़ी खेप बक्सर लायी जा रही है. सूचना मिलने के साथ ही नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी,

जहां से सिपाही गंगा घाट से शराब की एक बड़ी खेप को बरामद किया गया. इस दौरान पुलिस को देखते ही कारोबारी भागने लगा, जिसे दौड़ कर पुलिस ने धर दबोचा. पकड़ा गया कारोबारी कृतपुरा गांव निवासी सुनील यादव बताया जाता है. पुलिस उसकी निशानदेही पर तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई है.

Next Article

Exit mobile version