पूजा के दौरान मंदिर में चली गोली, सेवानिवृत्त जवान जख्मी

मंदिर परिसर में मची अफरातफरी, मौके पर पहुंची पुलिस बगेनगोला : ब्रह्मपुर मंदिर में पूजा के दौरान गोली चलने से सेवानिवृत्त जवान जख्मी हो गया. मंगलवार की सुबह मंदिर परिसर में अफरातफरी मच गयी. जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. जवान के पैर में गोली लगी है. घटना की सूचना […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 17, 2017 3:41 AM

मंदिर परिसर में मची अफरातफरी, मौके पर पहुंची पुलिस

बगेनगोला : ब्रह्मपुर मंदिर में पूजा के दौरान गोली चलने से सेवानिवृत्त जवान जख्मी हो गया. मंगलवार की सुबह मंदिर परिसर में अफरातफरी मच गयी. जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. जवान के पैर में गोली लगी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच की. मामला दर्ज करते हुए हथियार का लाइसेंस रद्द करने के लिए भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के निमेज गांव निवासी नागेंद्र नाथ
ओझा उर्फ बबुआ ओझा सुबह अपना लाइसेंसी हथियार लेकर ब्रह्मपुर स्थित ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में आये थे. जहां पूजा करते वक्त गिर पड़े. हथियार नीचे गिरते ही फायरिंग हो गयी और गोली सेवानिवृत्त जवान के पैर में लग गयी. जिससे वह जख्मी हो गया. हालांकि हादसे के वक्त मंदिर परिसर में ज्यादा भीड़ नहीं थी. नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. इस संबंध में ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष डीएन सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इसके साथ ही जवान के लाइसेंस रद्द करने को लिखा गया है. उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में अस्त्र शस्त्र लेकर प्रवेश करने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहता है. इसके बावजूद हथियार लेकर मंदिर परिसर में जाना कानून का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है. संबंधित सेवानिवृत्त जवान पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version