स्टेशन पर गिरिराज सिंह व रेल राज्य मंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

आरके सिन्हा अपने फंड से लगायेंगे चौबे जी की प्रतिमा कार्यक्रम को आरके सिन्हा ने भोजपुरी में संबोधित किया. राज्यसभा सांसद आरके सिंहा ने कहा कि चौबे जी के जीवन के अंतिम छह माह मुझे सेवा करने का मौका मिला था. आज जिस जगह भाजपा प्रदेश का कार्यालय चल रहा है, वह आवास लालमुनि चौबे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 26, 2017 12:05 AM

आरके सिन्हा अपने फंड से लगायेंगे चौबे जी की प्रतिमा

कार्यक्रम को आरके सिन्हा ने भोजपुरी में संबोधित किया. राज्यसभा सांसद आरके सिंहा ने कहा कि चौबे जी के जीवन के अंतिम छह माह मुझे सेवा करने का मौका मिला था. आज जिस जगह भाजपा प्रदेश का कार्यालय चल रहा है, वह आवास लालमुनि चौबे के नाम पर एलॉट था. चौबे ने एक कमरा अपने पास रखकर बाकी में कार्यालय के लिए आवास खोल दिया. आरके सिन्हा ने ही रेलवे के खाली पड़े एक भूखंड पर ऐसे विभूति की प्रतिमा अपने निधि से कराने की मांग मनोज सिन्हा से की. मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, प्रदीप दूबे, विश्वनाथ राम, परशुराम चतुर्वेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, प्रमुख संघ के अध्यक्ष सुनीता देवी, शिशिर चौबे, हेमंत चौबे, बंटी शाही आदि मौजूद थे.
बक्सर : सांसद अश्विनी चौबे कार्यक्रम में काफी मुखर दिखे. उन्होंने हाल ही में विद्युत कर्मियों के खिलाफ आंदोलन कर्मियों के गिरफ्तारी से निलंबन तक जारी रहेगा. कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में जिला प्रशासन से लेकर सरकार तक को ललकारा और कहा कि कोई मां का लाल है, तो मुझे गिरफ्तार कर के दिखाये. उन्होंने नीतीश कुमार, कमिश्नर, डीएम व एसपी को चुनौती देते हुए कहा कि मैं रोज बक्सर में ही रहता हूं. हिम्मत है, तो मुझे गिरफ्तार कर दिखाएं. विद्युत विभाग के कर्मियों के द्वारा भाजपा नेताओं के साथ की गयी मारपीट के बाद धरना-प्रदर्शन को लेकर जिला प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version