बक्सर शहर में बनेंगे डबल डेकर शौचालय

पहल. प्रथम चरण में तीस लाख रुपये होंगे खर्च शहर की तीन जगहों पर आम जन के लिए बनेंगे शौचालय आगे चल कर और वार्डों में बनेंगे शौचालय बक्सर : जिन लोगों के पास निजी भूमि नहीं है और शौचालय बनाने में परेशानी हो रही है, उनके लिए एक खुशखबरी है. नगर पर्षद ऐसे परिवारों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 23, 2017 3:37 AM

पहल. प्रथम चरण में तीस लाख रुपये होंगे खर्च

शहर की तीन जगहों पर आम जन के लिए बनेंगे शौचालय
आगे चल कर और वार्डों में बनेंगे शौचालय
बक्सर : जिन लोगों के पास निजी भूमि नहीं है और शौचालय बनाने में परेशानी हो रही है, उनके लिए एक खुशखबरी है. नगर पर्षद ऐसे परिवारों के लिए संयुक्त रूप से डबल डेकर शौचालय बनायेगी. इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसका निर्माण प्रत्येक वार्ड में होगा. फिलहाल, प्रथम चरण के तहत नगर के तीन जगहों पर डबल डेकर शौचालय बनाने के लिए स्थल का चयन कर लिया गया है. शीघ्र ही इसको लेकर निविदा निकाली जायेगी. प्रथम चरण में कुल तीस लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. उल्लेखनीय है कि स्वच्छता अभियान को लेकर वार्डों में शौचालय बनाने का काम तेजी से चल रहा है.
अब तक नगर के दस वार्ड शौचमुक्त हो चुके हैं. मार्च से पहले सभी वार्डों को शौचमुक्त करने की योजना है, पर कुछ वार्डों से यह समस्या आ रही है कि भूमि के अभाव में शौचालय नहीं बन पा रहा है. ऐसे में सरकार ने ऐसे भूमिहीन लोगों के लिए डबल डेकर शौचालय बना रही है, ताकि नगर पूर्ण रूप से शौचमुक्त हो सके.
तीन जगहों का हुआ चयन
प्रथम चरण में डबल डेकर शौचालय के लिए तीन जगहों का चयन किया है. इसके बाद अन्य वार्डों की स्थिति को देखना है. जहां भी जगह मिलेगा, वहां डबल डेकर शौचालय का निर्माण कराया जायेगा, ताकि वार्ड पूर्ण रूप से शौचमुक्त हो सके़.
संदीप पांडेय, जेइइ, नप बक्सर
खुले में शौचमुक्त होगा बक्सर
नगर के सभी वार्डों को खुले में शौचमुक्त करना है. हर घर शौचालय बनाने का काम तेजी से चल रहा है. ऐसे में जिन परिवारों के पास निजी भूमि नहीं है, उनके लिए सामूहिक रूप से उपयोग के लिए डबल डेकर शौचालय का निर्माण कराया जायेगा.
इफ्तेखार अहमद, उपमुख्य पार्षद, नप
इन जगहों पर पहले बनेगा शौचालय
नगर के किला मैदान स्थित मलिन बस्ती, शांति नगर और सिविल लाइन स्थित महात्मा गांधी बाजार में डबल डेकर शौचालय बनाया जायेगा. दो तल्ले शौचालय में छह-छह सीट रहेगा. एक शौचालय बनाने में विभाग को दस लाख रुपये खर्च होंगे. ऐसे में प्रथम चरण के तीन डबल डेकर शौचायल बनाने में करीब तीस लाख रुपये खर्च होंगे. इन जगहों पर भी है जरूरत : खलासी मुहल्ला, सोहनी पट्टी, कोइरपुवा, मठिया मुहल्ला

Next Article

Exit mobile version