गणतंत्र दिवस को ले किया पूर्वाभ्यास

डुमरांव : प्लस टू राज हाइस्कूल खेल मैदान में बुधवार को एनसीसी कैडेटों ने एनसीसी ऑफिसर सह शिक्षक अभ्यानंद प्रजापति और संजय रंजन सिन्हा के नेतृत्व में मार्च पास्ट का पूर्वाभ्यास किया. बता दें कि सरकारी व गैरसरकारी संस्थाओं में गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन होता है. लेकिन खेल मैदान में 10ः30 बजे झंडोत्तोलन होता है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 23, 2020 5:51 AM

डुमरांव : प्लस टू राज हाइस्कूल खेल मैदान में बुधवार को एनसीसी कैडेटों ने एनसीसी ऑफिसर सह शिक्षक अभ्यानंद प्रजापति और संजय रंजन सिन्हा के नेतृत्व में मार्च पास्ट का पूर्वाभ्यास किया. बता दें कि सरकारी व गैरसरकारी संस्थाओं में गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन होता है.

लेकिन खेल मैदान में 10ः30 बजे झंडोत्तोलन होता है. जहां उपस्थित विभिन्न स्कूलों के एनसीसी कैडेट छात्र झंडे को सलामी देते हैं. उसके बाद सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं. इसको लेकर एनसीसी कैडेट व छात्र-छात्राएं पूर्वाभ्यास में लगे हुए हैं.
बताते चलें कि मार्च पास्ट एवं स्काउट गाइड में सुमित्रा महिला कॉलेज, प्लस टू राज हाइस्कूल, महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल, संत जान सेकेंड्री स्कूल, राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल, कैंब्रिज स्कूल, मध्य विद्यालय महावीर चबूतरा डुमरांव और संत जोसेफ हाइस्कूल पुराना भोजपुर सहित अन्य सरकारी व गैरसरकारी स्कूल शामिल होते हैं. बुधवार को पूर्वाभ्यास में राज हाइस्कूल, डीएवी और सुमित्रा महिला कॉलेज के शामिल होने वाले बच्चे अपने शिक्षकों की उपस्थिति में बैंड की धुन पर मार्च पास्ट का पूर्वाभ्यास किया.
तैयारी को लेकर खेल मैदान पहुंचे एसडीओ
डुमरांव. प्लस टू राज हाइ स्कूल खेल मैदान में एसडीओ हरेंद्र राम, नप कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार, बीडीओ प्रमोद कुमार और चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक तिवारी पहुंचे. जहां अधिकारियों ने गणतंत्र दिवस पर होने वाले झंडोतोलन की तैयारी का जायजा लिया. एसडीओ ने नप कार्यपालक को गणतंत्र दिवस पर साफ-सफाई के साथ खेल मैदान को बेहतर करने का निर्देश दिया.
बतादें कि सरकारी व गैरसरकारी संस्थाओं में गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन होता है लेकिन खेल मैदान में 10ः30 बजे झंडोत्तोलन होता है. जहां उपस्थित विभिन्न स्कूलों के एनसीसी कैडेट छात्र झंडे को सलामी देते है. उसके बाद सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते है.

Next Article

Exit mobile version