स्वतंत्रता सेनानी लाला बाबू का जयंती समारोह मना

बरबीघा (शेखपुरा) : स्थानीय बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के तेउस गांव स्थित कृष्ण मोहन प्यारे सिंह प्लस टू उच्य विद्यालय में महान शिक्षाविद पूर्व सांसद व स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय कृष्ण मोहन प्यारे उर्फ लाला बाबू का जयंती समारोहपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साकेत रंजन, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 5, 2020 2:12 AM

बरबीघा (शेखपुरा) : स्थानीय बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के तेउस गांव स्थित कृष्ण मोहन प्यारे सिंह प्लस टू उच्य विद्यालय में महान शिक्षाविद पूर्व सांसद व स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय कृष्ण मोहन प्यारे उर्फ लाला बाबू का जयंती समारोहपूर्वक मनाया गया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साकेत रंजन, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रवि कुमार, हरिशंकर प्रसाद पूर्व प्रधानाध्यापक, राज्य कार्य समिति सदस्य राजीव कुमार उर्फ पप्पू, ब्रजेश कुमार, ललित कुमार गिरि सहित विद्यालय परिवार के लोगों ने स्वतंत्रता सेनानी लाला बाबू की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया.
इस अवसर पर संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित कुमार गिरि ने किया. जबकि मंच का संचालन हरिशंकर प्रसाद ने किया.
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कृष्ण मोहन प्यारे सिंह ने स्वतंत्रता के आंदोलन में अहम भूमिका निभाने का काम किया. आज उनके पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया गया. 1933 में मुंगेर जिला पर्षद के सदस्य चुने गये. लाला बाबू 1952 से 1957 तक बरबीघा के पहले विधायक बने. 1957 से 1958 तक राज्यसभा के सदस्य रहे. इस बीच छात्र लक्ष्मण कुमार एवं शिवानी कुमारी को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया.
इसी तरह बरबीघा एसकेआर कॉलेज में भी स्वर्गीय लाला बाबू का जयंती समारोहपूर्वक मनाया गया. इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ नवल, डॉ बीरेंद्र पांडेय, यूपी दास, प्रो हरि नारायण गुप्ता, प्रफुल्ल कुमार, संतोष कुमार सहित महाविद्यालय के परिवारों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला.

Next Article

Exit mobile version