घर में घुसकर महिला से छेड़खानी, पति शिकायत करने पहुंचा तो कर दी धुलाई

बक्सर : बक्सर जिला के इटाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर-जलवासी पंचायत के गजरही डेरा गांव में एक युवक ने महिला के साथ छेड़खानी किया. वहीं, परिजनों ने जब उसकी शिकायत किया तो आरोपित ने उसकी पिटाई कर दी. पीड़िता के पति के बयान पर चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 5, 2018 3:51 PM

बक्सर : बक्सर जिला के इटाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर-जलवासी पंचायत के गजरही डेरा गांव में एक युवक ने महिला के साथ छेड़खानी किया. वहीं, परिजनों ने जब उसकी शिकायत किया तो आरोपित ने उसकी पिटाई कर दी. पीड़िता के पति के बयान पर चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गयी है.

बताया जाता है कि गजरही डेरा गांव के रहने वाले अवधेश नोनिया रविवार को अपने खेत में काम कर रहे थे और उनकी पत्नी घर में अकेली थी. इसी बीच गांव का रहने वाला पारस नोनिया उसके घर आ पहुंचा. उसने देखा कि अवधेश की पत्नी अकेली घर में है. इसका फायदा उठाते हुए उसने घर में घुस कर छेड़खानी करने लगा. जब महिला ने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. वहीं महिला ने चिल्लाना शुरू किया. महिला की आवाज सुन कर आसपास की महिलाएं जुट गयी. महिलाओं के जुटने को देख पारस नोनिया भाग गया.

जब अवधेश नोनिया देर शाम खेत से काम कर घर लौटा तो उसकी पत्नी ने सारी बातें उसे बतायी. इसके बाद अवधेश नोनिया इसकी शिकायत करने के लिए पारस नोनिया के घर पहुंचा. वहीं, पहले से मौजूद चार लोगों ने उसे देखते ही उसकी पिटाई शुरू कर दिया. किसी तरह से अवधेश नोनिया अपनी जान बचाकर वहां से भागकर इटाढ़ी थाना पहुंचा और सारी बातें थानाध्यक्ष को बतायी. \

पीड़िता के पति अवधेश नोनिया के बयान पर पारस नोनिया समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गयी. इटाढ़ी थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि पीड़िता के पति के बयान पर पारस समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version