करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

आग बुझाने के दौरान किशोर झुलसा राजपुर : प्रखंड की हरपुर पंचायत अंतर्गत धतूरा गांव में शाम 2:30 बजे अचानक आग लगने से गांव के किसान उमेश दुबे, रामेश्वर दुबे , ओम प्रकाश चौधरी के खेत में लगी गेहूं की फसल जल गयी. जबकि आग बुझाने के दौरान गांव के ही बसगीत राम के 15 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 20, 2018 1:18 AM

आग बुझाने के दौरान किशोर झुलसा

राजपुर : प्रखंड की हरपुर पंचायत अंतर्गत धतूरा गांव में शाम 2:30 बजे अचानक आग लगने से गांव के किसान उमेश दुबे, रामेश्वर दुबे , ओम प्रकाश चौधरी के खेत में लगी गेहूं की फसल जल गयी. जबकि आग बुझाने के दौरान गांव के ही बसगीत राम के 15 वर्षीय पुत्र मिट्ठू राम भी इस में झुलस गया. अगलगी की घटना में झुलसे किशोर को इलाज के लिए पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए मुखिया संदीप राय ने बताया कि तियरा सीवान में किसानों द्वारा डंठल को जलाया जा रहा था. वहीं निकली चिनगारी से ददुरा गांव में तबाही मचा दिया. घटना की जानकारी मिलते ही किसानों द्वारा डीजल पंप सेट चालू कर आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया गया. वहीं इसकी सूचना सीओ को दी गयी. मौके पर फायर ब्रिगेड के साथ पहुंचे सीओ अवधेश प्रसाद आग बुझाने में जुट गये. आग की लपटें हवा की गति के साथ चांदपुर और मोहरिया की तरफ बढ़ गयीं.

Next Article

Exit mobile version