पैक्स अध्यक्ष को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर हमला

डुमरांव : थाना क्षेत्र के कसियां गांव में पैक्स अध्यक्ष को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर पैक्स समर्थकों ने हमला किया. पुलिस के चंगुल से पैक्स अध्यक्ष को छुड़ाने के बाद राइफल छीनने का प्रयास किया गया. गुस्से को देखते हुए पुलिस टीम को बैरंग लौटना पड़ा. इस घटना के बाद वहां पर काफी देर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 24, 2017 1:06 AM

डुमरांव : थाना क्षेत्र के कसियां गांव में पैक्स अध्यक्ष को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर पैक्स समर्थकों ने हमला किया. पुलिस के चंगुल से पैक्स अध्यक्ष को छुड़ाने के बाद राइफल छीनने का प्रयास किया गया. गुस्से को देखते हुए पुलिस टीम को बैरंग लौटना पड़ा. इस घटना के बाद वहां पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. इस मामले में 17 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

पैक्स अध्यक्ष को…
की गयी है. पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर शाम 90/17 कांड संख्या में पुलिस कसियां पैक्स अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह को गिरफ्तार करने गयी थी. पुलिस पैक्स अध्यक्ष को गिरफ्तार कर ले जा रही थी,
तो इसी दौरान उनके समर्थकों ने हमला कर दिया और जवानों के राइफल लूटने का प्रयास किया. आक्रोशित भीड़ ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर गिरफ्तार पैक्स अध्यक्ष को छुड़ा लिया. इस मामले में 17 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला
पैक्स अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह और उनके समर्थकों पर पुलिस बल पर हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने और राइफल छीनने का प्रयास करने के तहत मामला दर्ज किया गया है. इधर, पैक्स अध्यक्ष का कहना है कि पुलिस टीम बिना किसी आरोप के घर में घुस गयी और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने लगी. इसका विरोध करने पर उनको फंसाने के लिए आरोप लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version