BSSC CGL Exam 2023: तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा के प्रथम चरण की रद्द परीक्षा की पुनर्परीक्षा रविवार को पटना के 42 केंद्रों समेत प्रदेश के 506 केंद्रों पर होगी. इसमें 3,03,833 अभ्यर्थी शामिल होंगे. एक घंटा पहले ही केंद्रों पर अभ्यर्थियों का प्रवेश पूरी तरह बंद हो जायेगा. परीक्षा केंद्रों के भीतर अभ्यर्थी अपने साथ तीन किताबें ले जा सकते हैं. इनमें एक सामान्य अध्ययन खंड, एक गणित खंड और एक सामान्य विज्ञान खंड की परीक्षा के लिए होगा. परीक्षार्थियों की तीन जगह तलाशी ली जायेगी. परीक्षा दोपहर 12 से 2:15 बजे तक ली जायेगी, लेकिन छात्राें को परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश की इजाजत सुबह नौ बजे से ही दे दी जायेगी. दोपहर 11 बजे इसे बंद कर दिया जायेगा.
कर्मी भी नहीं ले जायेंगे मोबाइल
परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों के मोबाइल या किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गजट ले जाने पर तो रोक रहेगी ही वीक्षक और कर्मी भी परीक्षा केंद्र के भीतर मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे. सेंटर में प्रवेश करने पर छात्रों का तीन स्तर पर जांच किया जाएगा. परीक्षा केद्रों के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. इसके लिए पटना जिले के केंद्रों में 151 केंद्र प्रेक्षक, 61 स्टैटिक मजिस्टेट, 19 गश्ती दल और 10 फ्लाइंग स्क्वायड मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अतिरिक्त 11 मजिस्ट्रेट रहेंगे.
तीन चरणों में होना था परीक्षा का आयोजन
परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया जाना था. हालांकि, पहले दिन का पेपर लीक हो गया था. मामले में पटना, चंपारण और पुर्णिया समेत कई जिलों में पुलिस के द्वारा बड़े स्तर पर कार्रवाई की गयी थी. इसमें कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. इसके साथ ही, परीक्षा रद्द कर दी गयी थी. इसके बाद फिर से परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.