BPSC 68th Pre Final Answer Key: 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम आंसर की शनिवार को बीपीएससी ने जारी किया. साथ ही, इस पर अभ्यर्थियों से सात मार्च तक आपत्ति मांगी है. 18 फरवरी को जारी किये गये प्रथम औपबंधिक आंसर की पर अभ्यर्थियों द्वारा दिये गये आपत्ति पर विचार करने के बाद यह अंतिम आंसर की जारी किया गया है. इसे संस्थान की अधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से सीधे डाउनलोड किया जा सकता है. इससे पहले भी आयोग के द्वारा जो प्रोविजनल आंसर की जारी किया था. उसमें से वर्तमान में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है. हालांकि, इसका प्रकाशन अभ्यर्थियों के आपत्ति के बाद किया गया है.
फाइनल आंसर की पर भी अभ्यर्थी दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा जारी किए गए फाइनल आंसर की के साथ बताया गया है कि फाइनल आंसर की में अभ्यर्थियों के द्वारा दिये गये आपत्ति की समीक्षा करने के क्रम में किसी प्रश्न का उत्तर बदला गया है और वह उससे संतुष्ट नहीं है तो अपनी आपत्ति को सात मार्च तक नये साक्ष्यों व तर्क समेत निर्धारित प्रारुप में अपने नाम और अनुक्रमांक के साथ आयोग के इमेल पर भेज सकते हैं. सात मार्च तक प्राप्त आपत्ति पर विचार करने के बाद आयोग आंसर की को पूरी तरह अंतिम रुप देगा, जिसके आधार पर ओएमआर आंसर शीट का मूल्यांकन होगा. इसके लिए आयोग ने अलग नोटिस जारी किया है. इसे https://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/NB-2023-03-04-01.pdf से डाउनलोड किया जा सकता है.
ऐसे डाउनलोड करें फाइनल आंसर की
आयोग के द्वारा जारी फाइनल आंसर की को https://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/NB-2023-03-04-02.pdf लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है. गौरतलब है कि ये आंसर की केवल जनरल स्टडिज का है. इसमें चारो सेट ए, बी, सी और डी का आंसर की है. इसे अभ्यर्थियों को डाउनलोड करके रख लेना चाहिए.