बिहार में पपीता-आम लगाएं, पाएं शत-प्रतिशत अनुदान, उद्यान विभाग का पहले आओ, पहले पाओ पर जोर

जिला उद्यान कार्यालय द्वारा मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना संचालित की जा रही है. इसके तहत आम, पपीता एवं केला लगाने पर 90 से 100 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है.

By Prabhat Khabar | June 9, 2021 1:48 PM

शेखपुरा. जिला उद्यान कार्यालय द्वारा मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना संचालित की जा रही है. इसके तहत आम, पपीता एवं केला लगाने पर 90 से 100 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है. जिला उद्यान अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि एक हेक्टेयर में आम का पौधा लगाने पर 50,000 रुपये अनुदान दिया जाता है.

इसके तहत प्रथम किस्त में 60 प्रतिशत, द्वितीय 20 प्रतिशत एवं तृतीय किस्त में 20 प्रतिशत का अनुदान शामिल है. उन्होंने बताया कि किसान कम-से-कम आठ कट्ठे में 40 आम पेड़ भी लगा सकते हैं. इसके तहत उन्हें भी अनुदान प्रदान किया जायेगा.

इसके अलावा पपीते का पौधा लगाने पर प्रथम किस्त में 75 प्रतिशत एवं द्वितीय किस्त 25 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है. यदि किसान केले की खेती करना चाहे हैं, तो उन्हें भी यह सुविधा प्रदान की जायेगी.

जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि आम, पपीता और केला उन्नत एवं अधिक लाभ देने वाली किस्म के पौधे प्रदान किये जायेंगे. पपीते का पौधा भी उन्नत किस्म का होगा जो सालों फल देगा.

जिले के इच्छुक किसान कृषि विभाग की डीबीटी पोर्टल पर भी रजिस्टर्ड हैं, वे उद्यान निदेशालय के वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू हॉर्टिकल्चर डॉट बिहार डॉट इन को इन आवेदन कर योजना का अनुदानित लाभ प्राप्त कर सकते हैं. जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जो किसान पहले आयेंगे उन्हें पहले लाभ दिया जायेगा. यह लाभ पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत दिया जायेगा.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version