जिले के 600 शिक्षक प्रशिक्षण के लिए भेजे गये

शिक्षा विभाग के द्वारा ग्रीष्मावकास की छुट्टियों का उपयोग शिक्षकों को प्रशिक्षण देने में किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar | April 28, 2024 9:38 PM

बिहारशरीफ. शिक्षा विभाग के द्वारा ग्रीष्मावकास की छुट्टियों का उपयोग शिक्षकों को प्रशिक्षण देने में किया जा रहा है. एक तरफ जिले के सरकारी विद्यालयों में कमजोर बच्चों के लिए दक्ष तथा विशेष कक्षाओं का प्रातः कालीन संचालन किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ शिक्षकों को आवासीय प्रशिक्षण भी दिलाया जा रहा है .जिले के लगभग 600 शिक्षकों को फिर छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के लिए दूसरे जिलों में भेजा गया है. इनमें वर्ग एक से वर्ग पांच तक के 260 शिक्षकों को डाइट विक्रम में 29 अप्रैल से प्रशिक्षण शुरू हुआ है. इसी प्रकार जिले के 280 शिक्षकों को पीटीईसी महेंद्रु पटना में आवासीय प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है. वर्ग 9 से 10 के लगभग 60 शिक्षकों को भी जिले से एससीईआरटी कैंपस महेंद्रु पटना में छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है. पूर्व में भी जिले के लगभग 2000 शिक्षकों को 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जा चुका है. जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार ने बताया कि शिक्षकों को एफएलएन का 6 दिवसीय जरूरी आवासीय प्रशिक्षण देना अत्यंत आवश्यक है. इसके लिए जिले के चयनित शिक्षकों को 28 अप्रैल को ही अपने-अपने निर्धारित प्रशिक्षण केन्द्रों पर योगदान कराया गया है. रविवार 29 अप्रैल से 4 मई तक शिक्षकों को आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिले के शिक्षकों का छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों पर लगातार जारी है. आगे भी विभाग द्वारा अन्य शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा सकता है. एससीईआरटी पटना के निदेशक के निर्देशानुसार शिक्षकों का प्रशिक्षण कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version