तमिलनाडु में तिरुपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक बिहारी मजदूर का शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. मृतक की पहचान संजीव कुमार के रूप में हुई है. कहा जा रहा है कि वो स्थानीय कंपनी में काम करता था. इस घटना से आक्रोशित उत्तर भारतीयों के एक श्रमिक समूह ने तिरुपुर रेलवे पुलिस स्टेशन का घेराव किया है. प्रवासी श्रमिकों का आरोप है कि संजीव की पहले पीट-पीटकर हत्या की गयी. इसके बाद शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक का शव दो मार्च की रात एक बजे के करीब रेलवे ट्रैक के किनारे मिला था. तामिलनाडु की तिरुपुर रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हत्या की खबर से इलाके में बढ़ा तनाव
तिरुपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर शव मिलने के बाद लोगों में गुस्सा है. इलाके में काम करने वाले एक श्रमिक का कहना है कि शव मिलने की सूचना के बाद काफी संख्या में लोग पहुंचे. इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए तिरुपुर जिला सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में काफी तनाव बढ़ा हुआ है. हिन्दी भाषी क्षेत्र के कई मजदूर अपनी कंपनी में काम करने भी नहीं जा रहे हैं. वे सभी लोग पुलिस स्टेशन के सामने खड़े होकर हत्या की जांच की मांग कर रहे हैं. हिन्दी भाषी क्षेत्र के लोगों का कहना है कि मृतक का कुछ सामान भी गायब है.
मामले की जांच कर रही पुलिस: अधिकारी
रेलवे पुलिस के अधिकारी ने बताया कि 2 मार्च को तकरीबन 12 :56 मिनट पर में लोको पायलेट करुपसामी ने सूचना दी कि एक शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है. लोको पायलट ट्रेन लेकर तिरुवनंतपुरम से चेन्नई जा रहे थे. जानकारी मिलते हमलोग वहां पहुंचे और शव के कब्जे में लिया. मामले की जांच की जा रही है. लोग वायरल वीडियो देखकर डरे हुए हैं. वहीं, प्रवासी श्रमिकों का कहना है कि संजीव के आने-जाने का साक्ष्य रेलवे पुलिस को दिखाना चाहिए. पुलिस मामले में काफी कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है.