बिहार के औरंगाबाद में मदनपुर थाना क्षेत्र के घटराइन पंचायत अंतर्गत कोइरी बिगहा गांव में शुक्रवार की सुबह विद्युत तार की चपेट में आकर एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के रविन्द्र महतो के पुत्र दिनेश मेहता के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश हाइवा चालक है. औरंगाबाद में ही रहकर गाड़ी चलाते थे और प्रतिदिन शाम में बाइक से घर चले जाते थे. शुक्रवार की सुबह अपने खेत की तरफ काम करने के लिए जा रहे थे. खेत में पहले से ही एलटी तार टूटकर गिरा हुआ था जिसे वो देख नहीं सके और अचानक उसी के चपेट में आ गए. इससे वो झुलसकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
घटना के बाद, आसपास खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने शोर मचाया जिसके बाद शोरगुल की आवाज सुनकर घर के परिजन दौड़े और आनन फानन में लेकर मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित लर दिया. घटना के बाद इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना के आलोक में पहुंची नगर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी की. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.
सदर अस्पताल में पहुंचे घटराइन पंचायत के सरपंच रिषि सिंह, उप मुखिया टिंकू गुप्ता, पंचायत समिति नरेश कुमार सिंह ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि विभाग के कर्मियों द्वारा कभी भी तार की स्थिति देखी नहीं जाती है. तार की स्थिति काफी जर्जर रहती है. जरा सा भी आंधी तूफान आती है तो तार टूट कर गिर जाती है. परिजनों ने बताया कि मृतक के 9 साल का एक बेटा व 10 साल की एक बेटी है. इस घटना के संबंध में राजद जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव ने मृतकों के प्रति शोक संवेदना जताया है और जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.