बिहार को जल्द ही 10 नए IPS मिलने वाले हैं. दरअसल, भारत सरकार के द्वारा 200 नए IPS के कैडर का बटवारा किया गया है. इसमें से बिहार को 10 और उत्तर प्रदेश को 19 आईपीएस कैडर का आवंटन किया गया है. केंद्र सरकार के द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2021 के परिणामों के आधार पर भारतीय पुलिस सेवा में पुलिस अधिकारियों को सेवा देने के लिए कैडर दिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा इसे लेकर पूरी लिस्ट जारी की गयी है, इसमें सभी के कैडर का बटवारा किया गया है.
राजस्थान को मिले सबसे ज्यादा कैडर
कैडर बटवारे में इस साल भी राजस्थान का दबदबा कायम रहा है. 200 आईपीएस अधिकारियों में से सबसे ज्यादा 27 आईपीएस अधिकारी राजस्थान के हैं. वहीं, परीक्षा में 83वां स्थान पाने वाली बिहार की शैलजा को होम कैडर दिया गया है. साथ ही, 81वां स्थान लाने वाले इशू अग्रवाल को छत्तीगढ़ कैडर मिला है. ये उनका होम कैडर है. इसके अलावा शुभांशि कटियार को उत्तर प्रदेश कैडर मिला है. वो मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. जबकि कर्नाटक के एनजे बेनाका प्रसाद को भी होम कैडर ही मिला है.
बिहार कैडर में शामिल होंगे संकेत कुमार
सिविल सेवा परीक्षा में 96वां स्थान लाने वाली मिनी शुक्ला को मध्य प्रदेश, अनिकेत ध्यानेश्वर हिरदे को महाराष्ट्र, किरण पीबी को केरल और संकेत कुमार को बिहार कैडर मिला.संकेत बिहार के ही रहने वाले हैं. उन्होंने परीक्षा में 105 वां स्थान हालिस किया था. जबकि बिहार के दरंभाग के रहने वाले आशीष कुमार ठाकुर को त्रिपुरा कैडर मिला है. उन्हें 362 वां हासिल किया था. बिहार में नए आईपीएस के मिलने से राज्य में शासन व्यवस्था को बेहतर करने में मदद मिलेगी.