Bihar Weather Forecast : इस मॉनसून बिहार में होगी सामान्य से कम बारिश, जानिये कृषि पर कितना पड़ेगा असर

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मॉनसून से जुड़ा लंबे समय का पूर्वानुमान जारी किया है. पूर्वानुमान रिपोर्ट के साथ जारी मानचित्र में साफ किया गया है कि बिहार सहित उत्तर-पूर्व के राज्यों में करीब 95% या इससे कम बारिश होगी.

By Prabhat Khabar | June 2, 2021 6:57 AM

पटना. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मॉनसून से जुड़ा लंबे समय का पूर्वानुमान जारी किया है. पूर्वानुमान रिपोर्ट के साथ जारी मानचित्र में साफ किया गया है कि बिहार सहित उत्तर-पूर्व के राज्यों में करीब 95% या इससे कम बारिश होगी.

मंगलवार को आइएमडी ने अपने ऑफिशियिल ट्विटर हैंडल पर जारी जानकारी और मानचित्र में साफ किया है कि बिहार के पश्चिमी हिस्से में चंपारण क्षेत्र, उत्तर, मध्य और पूर्वी बिहार के कई जिलों में बारिश कुछ कम हो सकती है.

इस संदर्भ में मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इतनी बारिश कम नहीं होगी कि इसका कृषि पर कोई खास असर हो. जानकारों के मुताबिक इस साल प्री मॉनसून की अधिकता खरीफ की खेती के लिए वरदान साबित हो सकती है.

मॉनसूनी सीजन में कम बारिश की पूर्ति करने में भी यह बारिश सक्षम होगी. हालांकि, आइएमडी पटना ने अब तक औपचारिक तौर पर मॉनसून के पूर्वानुमान की इस रिपोर्ट की जानकारी साझा नहीं की है.

उल्लेखनीय है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट में पूरे देश में 101 फीसदी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version