Bihar Teacher Recruitment: बिहार में नयी शिक्षक भर्ती नियमावली के जरिए अब करीब पौने दो लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी जोरों पर हैं. प्रदेश में अब शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलेगा. आकर्षक सैलरी और भत्ता नये शिक्षकों को मिलेगी. वहीं अब बिहार में विद्यालय अध्यापकों की सीधी भर्ती बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा के माध्यम से करेगा. किस जिले में शिक्षकों के कितने पद होंगे इसकी जानकारी भी सामने आ गयी है. सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों की रिक्तियां जिला शिक्षा कार्यालयों को भेजी जा चुकी है. अभ्यर्थियों को अब परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस का इंतजार है.
भर्ती प्रक्रिया बेहद तेज रफ्तार में चल रही
बिहार शिक्षक नियुक्ति के दौरान रिक्तियों में सामान्य प्रशासन विभाग के आरक्षण संबंधी प्रावधान प्रभावी होंगे. बता दें कि इसी हफ्ते अब बीपीएससी 1.78 लाख शिक्षकों की भर्ती संबंधित अधियाचना भेजेगा. भर्ती प्रक्रिया बेहद तेज रफ्तार में चल रही है. माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के लिए 30 से अधिक जिलों में रोस्टर क्लियरेंस का काम संपन्न हो चुका है. मंगलवार तक सभी जिलों से ये काम पूरा होने की उम्मीद है. अधियाचना भेजने के बाद जिलों ने रोस्टर क्लियरेंस में फूर्ती दिखाई है. दो दिनों के अंदर इसे भेजा गया है. 6 मई को शिक्षा विभाग की ओर से जिलों को ये भेजा गया था.
इसी हफ्ते अधियाचना भी भेजने की उम्मीद
सूत्रों की मानें तो शिक्षा विभाग को अधियाचना भी बीपीएससी इसी हफ्ते रविवार से पहले ही भेज सकता है. पहले किन स्कूलों का विज्ञापन जारी होना है इसपर अभी फैसला लेना बाकी है. ये एकसाथ ही सभी स्तर के स्कूलों के लिए जारी किए जा सकते हैं. वहीं अब अभ्यर्थियों के अंदर बीपीएससी शिक्षक परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस को लेकर सवाल उठ रहा है.
परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस को तैयार करने में जुटे
बीपीएससी ने शिक्षक परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस को तैयार करने में पूरी ताकत झोंक दी है. इसे लेकर कई बैठकें भी हो चुकी है. जल्द ही इसकी भी जानकारी सामने आ जाएगी. वैसे बीपीएससी सूत्रों की मानें तो एक ही चरण में शिक्षक भर्ती परीक्षा होगी. इसके लिए कोई पीटी एग्जाम नहीं होगा. चार ऑप्शन वाले बहुवैकल्पिक प्रश्न रहेंगे. प्रधानाध्यापक नियुक्ति परीक्षा के जैसे ही ये परीक्षा होगी और विस्तार से इसकी जानकारी जल्द सामने आएगी. मई अंत तक विज्ञापन तो जून अंत तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाने के आसार हैं. अगस्त से पहले ये परीक्षा नहीं संभव लग रही है.