Holi 2023: होली के दौरान शराब की अवैध खपत से लेकर इसके परिवहन पर नजर रखने के लिए राज्य भर में मंगलवार और बुधवार को विशेष अभियान चलेगा. मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा चलाये जाने वाले इस अभियान के दौरान सभी चौक-चौराहों से लेकर संवेदनशील स्थलों पर विशेष जांच की व्यवस्था होगी.
सभी पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों की छुट्टी रद्द
इस अभियान के लिए मद्य निषेध विभाग के सभी पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों की छुट्टी रद्द करते हुए उनको इस कार्य में लगाया गया है. विभाग के आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने बताया कि मंगलवार की शाम छह बजे से लेकर बुधवार की देर रात तक मद्य निषेध विभाग के सभी पदाधिकारी-कर्मियों से लेकर डॉग स्क्वायड, ड्रोन सहित पूरी व्यवस्था को ऑन और अलर्ट मोड में रखा गया है. ग्रुप सेंटर में रखे गये उत्पाद विभाग के सिपाही भी इस जांच अभियान में शामिल रहेंगे. दिन के साथ ही रात में भी संवेदनशील इलाकों में गश्ती व छापेमारी होगी.
शराब की डिलीवरी करने वाले 38 लोग गिरफ्तार
पटना पुलिस की ओर से शराब को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को पुलिस ने शराब की डिलीवरी करने वाले 38 लोगों को पकड़ा. इनके अलावा 50 लोग शराब के नशे में गिरफ्तार किये गये इसके साथ ही 165 लीटर विदेशी शराब, 638 लीटर देसी शराब भी बरामद की गयी है. बताया जाता है पटना पुलिस की एंटी लीकर फोर्स हर इलाके में तैनात कर दी गयी है.
शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई
इधर, पटना के गर्दनीबाग थाने के जनता रोड में सोमवार की देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस को देख कर शराब तस्कर विदेशी शराब की खेप को छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ने बड़ी मात्रा में इंडिका कार की डिक्की से शराब को बरामद कर लिया. गाड़ी के नंबर के आधार पर शराब तस्कर की पहचान की जा रही है. गर्दनीबाग थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि आठ कार्टन शराब मिला है. गाड़ी के नंबर की जांच की जा रही है. इसके बाद शराब तस्कर की पहचान कर गिरफ्तारी की जायेगी.