बिहार में पथ निर्मण विभाग ने किया 10 सड़कों को टेकओवर, शुरू होगा निर्माण और मेंटेनेंस का काम

नगर निगम की सडकों में से मुंगेर जिले मे नगर निगम की आठ सडकें शामिल है. इनकी कुल लंबाई आठ किमी 30 मीटर है.

By Prabhat Khabar | December 31, 2021 2:46 PM

पटना. पथ निर्माण विभाग ने तीन जिलों मे 10 नयी सड़कों के निर्माण और मेंटेनेंस का निर्णय लिया है. इनकी कुल लंबाई 21 किमी 295 मीटर है. इसके तहत नौ सड़कें नगर निगमों और एक सड़क ग्रामीण कार्यविभाग की है.

नगर निगम की सड़कों में से मुंगेर जिले मे नगर निगम की आठ सडकें शामिल है. इनकी कुल लंबाई आठ किमी 30 मीटर है. इसमे पूर्व किला गेट से आंबेडकर चौक करीब 550 मीटर, शाह नाफे मजार से शहीद चौक करीब 900 मीटर, जिला परिषद कार्यालय से सेल टैक्स कार्यालय करीब 400 मीटरहै.

शाह नाफे मजार-शहीद चौक और जिला परिषद कार्यालय से सेल टैक्स कार्यालय को जोड़ने वाली सडक करीब 150 मीटर, आरक्षी अधीकक कार्यालय से अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय 120 मीटर, शाह नाफे मजार से हनुमान मंदिर चौक 1240 मीटर है.

उत्तरी किला गेट से कष्टहरणी घाट शहीद चौक 2260 मीटर, उतरी किला गेट से योगाशम सर्किट हाउस कोर्ट गेट 1360 मीटर, मुंगेर डीएम ऑफिस से शाहनाफे मजार चौक तक 1050 मीटर की लंबाई में शामिल है.

वही, आरा जिले में धरहराचौक से रेलवे स्टेशन तक एक सडक है. इसकी लंबाई चार किमी 25 मीटर है. सीतामढ़ी जिले में ग्रामीण कार्य विभाग की एक सडक मधुबनी चौक से भिटठा लचका और झटियाही से हाइस्कूल चोरौत तक करीब नौ किमी 240 मीटर की लंबाई में है.

Next Article

Exit mobile version