बिहार पुलिस को बड़ी सफलता हालिस हुई है. 2013 के अगस्त में चानन थाना क्षेत्र के कुंदर हॉल्ट पर धनबाद-पटना इंटरसिटी में नक्सली हमले का आरोपित नक्सली अजीत कोड़ा को पुलिस ने रविवार को उसके ससुराल से गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार, चानन थाना क्षेत्र के कछुआ गांव निवासी रोशन कोड़ा का 26 वर्षीय पुत्र अजीत कोड़ा काफी समय से फरार चल रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अजीत होली के मौके पर अपने ससुराल पीरीबाजार थाना क्षेत्र के लठिया गांव पहुंचा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने लठिया गांव में छापेमारी कर अजीत कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस नक्सली को गिरफ्तार करने के बाद थाने लेकर आयी है. जहां उससे सख्ती से पूछताछ किया जा रहा है. यहां बता दें कि वर्ष 2013 में कुंदर हॉल्ट पर नक्सलियों ने धनबाद-पटना इंटरसिटी पर हमला कर दो पुलिसकर्मियों सहित तीन लोगों की हत्या कर दी थी. इसे लेकर चानन थाने में मामला दर्ज किया गया था. इसमें अजीत कोड़ा को भी आरोपित बनाया गया था. इस संबंध में एएसपी अभियान मोती लाल ने बताया कि अजीत कोड़ा को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
खबर अपडेट होगी...