बिहार के नेताओं की होली गजब होती है. सभी के होली खेलना का तरीका बहुत ही निराला है. लोगों को भी इनकी होली बहुत पसंद है. लालू यादव जब बिहार के मुख्यमंत्री थे, तब उनकी कुर्ता फाड़ होली की चर्चाएं खूब होती थी. जानकारी के अनुसार लालू यादव अपने आवास पर आए विधायकों और कार्यकर्ताओं के कुर्ता फाड़ दिया करते थे. वहीं लालू यादव का भी कुर्ता फटा होता था, जबकि उनका शरीर रंगों में डुबा होता था. लालू यादव की कुर्ता फाड़ होली की तस्वीर आज भी सोशल मीडिया पर मौजूद है. बताया जाता है कि लालू यादव की होली की चर्चा दिल्ली तक की जाती थी.
लालू यादव को होली प्रिय
लालू यादव का दौर ही अलग था. उस वक्त वह अपने दरवाजे पर खुद ही ढोल मंजीरा लेकर मौजूद होते थे. वह गाना भी गाते थे. यह कहना गलत नहीं होगा कि होली का त्योहार लालू यादव को काफी प्रिय है. लालू यादव के बाद लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास की होली भी अनोखी थी. उनके घर भी होली का खूब रंग जमता था. दरअसल, यहां रंगों के टब में ही लोगों को फेंक दिया जाता है. रामविलास पासवान के बाद उनके बेटे चिराग पासवान ने इस परंपरा को बनाए रखा है. यहां अभी भी टब में लोगों को फेंक कर होली खेली जाती है. लोग खूब मस्ती करते है. आपको बता दें कि टब में घोले गए रंग इतने गाढ़े होते है कि कई दिनों तक यह निकलते ही नहीं है.
होली पर सीएम का आशीर्वाद
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की होली की भी धूम रहती है. मुख्यमंत्री के एक अणे मार्ग पर स्थित आवास पर लोग होली के मौके पर सुबह से ही इकट्ठा होते है. होली गायकों से लेकर नेताओं का जमावड़ा यहां लगता है. कई लोग यहां नीतीश कुमार के पैरों पर अबीर लगाकर उनसे आशीर्वाद लेते है, तो कुछ लोग उनके ललाट पर अबीर लगाते है. यहां सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जाते है. होली में बनने वाले व्यंजन के स्टॉल भी लगाए जाते है. मंत्री तेज प्रताप यादव की भी होली जबरदस्त होती है. उनके आवास पर होली उत्सव मनाया जाता है. यहां कई कलाकार अपने कला को पेश करते है. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी होली खेलना पसंद करते है. वह इस दिन सबसे पहले तो अपनी मां राबड़ी देवी का आशीर्वाद लेते है. उसके बाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ भी होली मनाते है.
BJP की होली
वहीं अगर बीजेपी नेताओं की बात करें तो इनकी होली भी जबरदस्त होती है. रविशंकर प्रसाद के पटना स्थित आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है. यहां बड़ी संख्या में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता इकट्ठा होते है. इस दौरान सभी एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते है. गौरतलब है कि यहां सभी एक दूसरे को होली की शुभकामना भी देते है.