Bihar News: भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच अस्पताल में कर्मी से लूटपाट की घटना हुई है. बता दें कि घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. इस मामले में दिये गये आवेदन के आधार पर पुलिस ने छिनतई की धाराओं में केस दर्ज किया है. घटना के बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. मामले में बरारी पुलिस ने अस्पताल विभाग से उनके परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कराने की मांग की है.
महिला कर्मी ने थाने में दर्ज कराई FIR
वहीं, इस अस्पताल के पीएमआर (फिजियोथेरेपी) विभाग में कार्यरत देवघर जिला स्थित पालोजारी थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव की रहने वाली सुमनलता ने बरारी थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. इस आवेदन में उन्होंने लिखा है कि मंगलवार को वह पीएमआर विभाग स्थित अपने चेंबर में बैठी थी. इसी दौरान एक युवक पूछताछ करने के लिए पहुंचा. पूछताछ करने के दौरान ही अचानक युवक ने उनके हाथों से मोबाइल झपट लिया और देखते ही देखते फरार हो गया. उन्होंने इस बात की सूचना सबसे पहले वरीय पदाधिकारियों को दी. इसके बाद बरारी थाना पहुंच इस संबंध में आवेदन दिया. फिलहाल, पुलिस अपराधी की तलाश कर रही है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
जेएलएनएमसीएच में मोबाइल लूटपाट की घटना से हड़कंप मच गया है. इस घटना के बाद पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस छिनतई की धाराओं में केस दर्ज कार्रवाई कर रही है. मालूम हो कि पुलिस सीसीटीवी कैमरे की जांच भी कर रही है. इसके आधार पर अपराधियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.