बिहार में कथित रुप से 11वीं की परीक्षा में नकल करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ये वीडियो नालंदा का है. इसमें दावा किया जा रहा है कि सोमवार को 11वीं की बायोलॉजी की परीक्षा आयोजित की गयी थी. इसमें सरकारी स्कूल के बच्चे स्मार्ट क्लास के टीवी स्क्रीन पर भोजपुरी गाना बजाकर परीक्षा दे रहे थे. इस दौरान खुलेआम मोबाइल पर छात्रों को नकल करते भी देखा गया. हालांकि, प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
उच्च माध्यमिक विद्यालय बौरीसराय का है वीडियो
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सोमवार को इस्लामपुर प्रखंड अंतर्गत बौरीसराय गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय बौरीसराय में 11वीं क्लास के बायोलॉजी की परीक्षा चल रही थी. इस स्कूल में बच्चों की पढ़ाई के लिए स्मार्ट क्लास की व्यवस्था है. इस स्मार्ट क्लास के टीवी स्क्रीन का इस्तेमाल करके बच्चे भोजपुरी गाना बजा रहे थे. साथ ही, वहां कुछ बच्चे मोबाइल से गाना सुनते हुए देख रहे हैं. हालांकि, इस दौरान क्लास में कोई शिक्षक नहीं दिख रहा है. क्लास का माहौल किसी रंगारंग कार्यक्रम के जैसा दिख रहा है.
मोबाइल से बच्चे कर रहे थे नकल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे एक दूसरे के पास बैठकर परीक्षा का मजाक बना रहे थे. कई छात्रों के हाथों में मोबाइल भी दिख रहा था, जिससे वो वीडियो बनाते हुए दिख रहे थे. इसके बाद, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग बिहार में शिक्षा व्यवस्था और शिक्षा विभाग पर सीधी सवाल उठा रहे हैं. मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद ने बताया कि वायरल वीडियो के बारे में जानकारी मिली है. जांच का आदेश बीईओ को दे दिया गया है. दोषियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी. अगर, इस तरह का वीडियो वायरल हो रहा है तो ये काफी गलत है.