बिहार नगर निकाय चुनाव: बिना किसी खून खराबे के पहला चरण संपन्न, अब नतीजों का इंतजार

बिहार के 37 जिलों के 156 नगरपालिका के लिए सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक 60 फीसदी लोगों ने वोटिंग की. वहीं रोहतास में 61.29%,नोखा में 60.09 प्रतिशत, डेहरी में 48.94, कोवाथ में 59.38 और नासरीगंज में 58 प्रतिशत मतदान हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2022 8:10 PM

पटना. बिना किसी खून खराबे के बिहार में निकाय चुनाव का पहला चरण शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. बिहार के 37 जिलों के 156 नगरपालिका के लिए सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक 60 फीसदी लोगों ने वोटिंग की. वहीं रोहतास में 61.29%,नोखा में 60.09 प्रतिशत, डेहरी में 48.94, कोवाथ में 59.38 और नासरीगंज में 58 प्रतिशत मतदान हुआ. पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद अब 20 दिसंबर को मतों की गिनती होगी. वहीं दूसरे चरण का नगर निकाय चुनाव 28 दिसंबर और मतगणना 30 दिसंबर को की जाएगी.

मतदाताओं में दिखा उत्साह

68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायत के लिए प्रतिनिधि चुनने को मतदाताओं में उत्साह दिखा. युवा, महिलाएं, बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किये. इस दौरान भगवान नगर परिषद की वार्ड संख्या 2 के मतदान केंद्र पर मतदान के लिए पहुंची महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई. सहरसा में भी वार्ड 12 निवासी 55 वर्षीय मो. अख्तर हुसैन की वोटिंग के दौरान मौत हो गयी है. वे मदरसा स्थित बूथ पर मतदान के लिए गये हुए थे. इस दौरान मतदान केंद्र पर अफरा-तफरी मच गयी. आज कुल 144 लोगों को गिरफ्तार किया गया. नालंदा नगर पंचायत के बेगमपुर मतदान केंद पर राजगीर डीएसपी ने 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया.

सुपौल में 68.11 प्रतिशत मतदान

सुपौल में नगर निकाय चुनाव 2022 शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में सम्पन्न हो गया. यहां आज 68.11 प्रतिशत मतदान हुआ. इसमें पुरुष मतदाता का प्रतिशत 65.88 और महिला मतदाता का प्रतिशत 70.50 रहा. फतुहा नगर परिषद चुनाव के दौरान फतुहा के गढ़ोचक स्थित बूथ संख्या दो पर वोट देकर अपने घर लौट रही एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हार्ट अटैक से मतदान केंद्र पर ही मौत हो गई, जिसे थोड़ी देर के लिए मतदान केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए फतुहा पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने  उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका की पहचान गढ़ोचक निवासी सकलु राम की पत्नी धर्मशिला देवी के रूप में की गई है.

Next Article

Exit mobile version