Bihar: बिहटा प्रखंड के लई गांव में कई सालों से चल रहे मिनी अंचल कार्यालय का शनिवार को भंडाफोड़ किया गया. अंचल बिहटा के सीओ के डोंगल के अवैध इस्तेमाल की गुप्त सूचना पर दानापुर एसडीओ जितेंद्र कुमार सिंह व एएसपी अभिनव धीमान के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी. लई गांव में हुई छापेमारी के दौरान बिहटा अंचल का दलाल उदय कुमार डोंगल लेकर फरार हो गया. उसके घर से भारी मात्रा में अंचल कार्यालय के सरकारी दस्तावेज के साथ दाखिल-खारिज के कागजात मिले हैं. इस मामले में बिहटी सीओ कन्हैया लाल को हिरासत में अधिकारियों ने कई घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान लई से बरामद कागजात व लैपटॉप में सीओ के डोंगल के इस्तेमाल सहित अन्य सवाल किया गया लेकिन उन्होंने सही जवाब नहीं दिया.
सीओ के डोंगल से चलता था लैपटॉप
देर रात बिहटा थाना में पीसी करते हुए एसडीओ ने बताया कि बिहटा के लई गांव में जिस दलाल उदय कुमार के घर छापेमारी हुई है. वहां से भारी मात्रा में अवैध मात्रा में कागजात बरामद हुए हैं. इसके साथ ही जब्त लैपटॉप में सीओ के डोंगल के इस्तेमाल की पुष्टि हुई है. कार्रवाई से बीस मिनट पहले ही लैपटॉप में डोंगल का इस्तेमाल किया गया था. इनके बारे में जानकारी मिली थी कि अंचल कार्यालय का काम किसी गांव में मोटी रकम लेकर दलाल के माध्यम से निपटाया जा रहा है. इस सूचना पर कार्रवाई की गयी.
दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई: एसडीओ
इस मामले में दलाल उदय कुमार पर मामला दर्ज कराया गया है. दानापुर एसडीओ प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि इस मामले में दोषी चाहे जो हो सीओ या कर्मचारी उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. बताया जा रहा कि लगभग दो साल दलाल उदय कुमार इस काम में संलिप्त था. दो साल में उसने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की. ज्ञात हो की बिहटा सीओ कन्हैया लाल को बिक्रम अंचल कार्यालय का भी प्रभात मिला हुआ है. एसडीओ ने कहा कि इसमें जो भी दोषी पाये जायेंगे. उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.