अजमेर से चलकर बिहार शादी करने आया था दूल्हा, सात फेरे लेने से पहले पहुंचा हवालात, जानें पूरा मामला

bihar news in hindi: बिहार के सीतामढ़ी शहर के एक मंदिर के समीप सड़क पर शादी के लिए पहुंचे एक वृद्ध दूल्हा व उसके साथी को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. मामला नाबालिक लड़की से शादी से जुड़ा है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि दूल्हा राजस्थान के अजमेर से शादी करने आया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2021 3:21 PM

बिहार के सीतामढ़ी शहर के एक मंदिर के समीप सड़क पर शादी के लिए पहुंचे एक वृद्ध दूल्हा व उसके साथी को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. मामला नाबालिक लड़की से शादी से जुड़ा है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि दूल्हा राजस्थान के अजमेर से शादी करने आया था.

जानकारी के मुताबिक, नानपुर प्रखंड क्षेत्र के बहेड़ा गांव में एक नाबालिक लड़की की शादी गांव के ही रजिया खातून व कृष्णदन नाम के दो बिचौलिए ने राजस्थान के अजमेर इलाके के गोपाल राम नाम के व्यक्ति से तय कराया. गुरुवार की शाम निर्धारित तिथि पर पुपरी बाजार के एक मंदिर में दोनों पक्ष से लोग शादी के लिए जा रहे थे.

लेकिन, शादी से पहले ग्रामीणों को पता चला कि 12 वर्षीया नाबालिक की शादी जिस दूल्हा से हो रहा है उसका उम्र 50 वर्ष से अधिक है. इसके बाद ग्रामीणों ने दूल्हा गोपाल व उसके साथ समवार लाल नामक दोनों व्यक्ति को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. लोगों ने बताया कि गांव के ही उक्त दोनों बिचौलिया ने लड़का पक्ष से एक लाख रुपये लेकर शादी तय कराया है. घटना के बाद दोनों बिचौलिया फरार है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार बिचौलियो को भी गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है. वहीं दूल्हा और उसके दोस्त से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है. माना जा रहा है कि पुलिस इस मामले में जल्द ही पर्दाफाश कर देगी.

Also Read: Bihar News: क्या नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने लोजपा को तोड़ा? पढ़िए चिराग पासवान का जवाब

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version