बिहार विधान परिषद में आज एमएलसी चुनाव में नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाया जायेगा. उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर दिलाएंगे. विधान परिषद की सदस्यता की शपथ लेने वालों में दो बीजेपी और दो जदयू के सदस्य शामिम हैं. बता दें कि इससे पहले बिहार विधान परिषद के पांच सीटों पर चुनाव कराए गए थे. इन सदस्यों का कार्यकाल 11 मई को समाप्त हो रहा है. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे. इसके बाद, वो झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मिलने के लिए रवाना होंगे.
सुबह 11.30 शुरू होगा कार्यक्रम
नवनिर्वाचित बिहार विधान परिषद सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सुबह 11.30 बजे से शुरू होना है. इसमें बीजेपी की तरफ से गया स्नातक सीट पर फिर से निर्वाचित हुए अवधेश नारायण सिंह, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित जीवन कुमार, जदयू के सारण स्नातक सीट से निर्वाचित प्रोफेसर वीरेंद्र नारायण यादव और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित संजीव कुमार सिंह शपथ लेंगे. इसमें अवधेश नारायण सिंह, प्रोफेसर वीरेंद्र नारायण यादव और संजीव कुमार सिंह पहले से एमएलसी थे, जिनका कार्यकाल 11 मई को समाप्त हो रहा था.
प्रशांत किशोर समर्थित आफाक अहमद पहले ले चुके हैं शपथ
सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र पर एमएलसी केदार पांडेय के असामयिक निधन पर उपचुनाव कराया गया था. इस सीट पर प्रशांत किशोर समर्थित उम्मीदवार आफाक अहमद को जीत मिली थी. इस सीट पर आफाक ने पहले ही शपथ ले ली है. वहीं, जिन एमएलसी का कार्यकाल कल समाप्त हो रहा है, उन्हें आज शपथ दिलायी जा रही है. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार के अलावा बीजेपी, राजद और जदयू के साथ सभी पार्टियों ने नेता मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम का आयोजन सेंट्रल हॉल में किया जा रहा है.