बिहार में ट्रांसफर पोस्टिंग का दौर जारी है. राज्य सरकार ने 2006 बैच की आइपीएस अधिकारी एवं डीआइजी तकनीकी सेवाएं पद पर तैनात अनुसूइया रणसिंह साहू को डीआइजी सह उप महासमादेष्टा होमगार्ड व फायर ब्रिगेड बनाया है. वहीं, डीआइजी विशेष सशस्त्र बल केंद्रीय मंडल 2009 बैच के आइपीएस अधिकारी जयंत कांत को चंपारण में बेतिया रेंज का डीआइजी नियुक्त किया है. इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. चार डीएसपी प्रतिनियुक्त वहीं पुलिस मुख्यालय ने चार डीएसपी प्रतिनियुक्त किया है. रामपुकार सिंह को मोतिहारी सदर, सोनू कुमार राय को छपरा सदर, भास कुमार को रामनगर और प्रांजल को पटना जिला में तैनात किया गया है.
नगर निकायों में नये कार्यपालक पदाधिकारी नियुक्त
राज्य के दो दर्जन से अधिक नगर निकायों में नये कार्यपालक पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इनमें से 13 नवनियुक्त कार्यपालक पदाधिकारी हैं, जिनका चयन हाल ही में 66वीं बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा किया गया है.अवनीश कुमार को अस्थावां, विकास को देव, मीनाक्षी को बिहारीगंज, निखिल कुमार को गड़हनी, रूपा को असरगंज, राजू रंजन को हाटा, शम्स रजा को गोरौल, देवर्षि रंजन को इमामगंज, भावना को मानसी, रवि को बरूराज, अभिसार को सौर बाजार और विशाल मोहन को मुसरीघरारी नगर पंचायत का कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है.
प्रथमा पुष्पांकर को भागलपुर नगर निगम के उपनगर आयुक्त की जिम्मेदारी
मनोज चौधरी को मुजफ्फरपुर नगर निगम, रामशीष शरण तिवारी को पटना नगर निगम और प्रथमा पुष्पांकर को भागलपुर नगर निगम के उपनगर आयुक्त की जिम्मेदारी दी गयी है. इनके अलावा लक्ष्मण प्रसाद को बेतिया से चनपटिया, मनीष को बसंतपुर से सीवान, रविशंकर को कोईलवर से हिलसा, दीपक झा को फारबिसगंज से जंदाहा, दिनेश पुरी को टेकारी से अरवल, अनूपा कुमारी को अरवल से टेकारी, बबलू को कटिहार से शिवहर, सुनील को मधुबनी से बिहटा, अतिउर रहमान को जनकपुर रोड से बहादुरगंज, सूर्यानंद सिंह को बिक्रमगंज से हवेली खड़गपुर, संदीप कुमार को हिलसा से फारबिसगंज, रामविलास दास को बहादुरगंज से कोईलवर और मो ओसामा को मुजफ्फरपुर से परसा बाजार के कार्यपालक पदाधिकारी की जिम्मेदारी मिली है.