बिहार में बनेंगे 100 बाईपास, बेगूसराय को सबसे अधिक फायदा, देखें जिलेवार सूची

सुलभ संपर्क योजना के जरिए शहरी क्षेत्र में जो बाईपास बनेंगे, वह कम से कम 7 मीटर चौड़े होंगे, जिससे के आवागमन में सहूलियत मिल सके. पथ निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बाईपास के लिए यदि जगह नहीं मिलती है, तो एलिवेटेड सड़क का कार्य कराया जाएगा.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 24, 2021 12:54 PM

पटना. बिहार में पथ निर्माण विभाग नए वित्तीय वर्ष में 4410.00 करोड़ खर्च कर 100 नये बाइपास का निर्माण करने जा रहा है. आने वाले 2 वर्षों में 100 से अधिक बाईपास विभिन्न शहरों में बनाये जायेंगे.

सुलभ संपर्क योजना के जरिए शहरी क्षेत्र में जो बाईपास बनेंगे, वह कम से कम 7 मीटर चौड़े होंगे, जिससे के आवागमन में सहूलियत मिल सके. पथ निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बाईपास के लिए यदि जगह नहीं मिलती है, तो एलिवेटेड सड़क का कार्य कराया जाएगा.

प्रस्ताव के अनुसार 120 नये बाईपास का निर्माण किया जाएगा. इनमें सबसे अधिक बेगूसराय में 11 बाईपास का निर्माण होगा. इसकी कुल लंबाई 20.10 किलोमीटर होगी, जबकि सबसे अधिक लंबे बाईपास कैमूर में बनेगा है. कैमूर में मात्र छह बाईपास ही बनेंगे पर इसकी कुल लंबाई 52 किलोमीटर होगी.

खर्च के हिसाब से देखें तो कटिहार में 33 किलोमीटर लंबे मात्र चार बाईपास बनेंगे पर इसके निर्माण पर 419 करोड़ खर्च होंगे, जो सबसे अधिक है. बिहार का इकलौता जिला लखीसराय है, जहां एक भी बाईपास निर्माण की योजना नहीं है. लखीसराय में नए बाईपास का उद्घाटन हो चुका है.

बिहार सरकार के निर्देश के अनुसार अगर किसी जिले में किसी भी विभाग की सड़क नहीं है तो वहां ग्रीनफील्ड यानी नई सड़क बनाकर बाईपास का निर्माण किया जाएगा. अगर नई सड़क के निर्माण में भी बाधा आए तो मौजूदा सड़क पर ही एलिवेटेड रोड बनाकर बाईपास के रूप में उसका उपयोग किया जाएगा.

विभागीय अधिकारियों के अनुसार, बाईपास के चयन में इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है कि जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई कम से कम करनी पड़े, ताकि योजनाओं को ससमय पूरा किया जा सके. जिन सड़कों को बाईपास बनाया जाएगा, उसकी चौड़ाई कम से कम सात मीटर होगी.

बेगूसराय में सबसे अधिक, कैमूर में सबसे लंबा बनेगा बाइपास

जिला कुल लंबाई लागत राशि

अरवल 4 12.68 33.78

बक्सर 4 19.65 150.33

भागलपुर 4 49.05 173

भोजपुर 6 34.63 193

कैमूर 6 52.58 142

बेगूसराय 11 20.10 134

पूर्वी चम्पारण 3 25.80 340

वैशाली 5 34.65 91.40

कटिहार 4 33.16 419

मधेपुरा 4 13.75 53

खगड़िया 3 8.10 19.50

पूर्णिया 5 32.55 106.26

शिवहर 2 8.67 45

रोहतास 5 13.10 104

बांका 1 13.20 40

नवादा 1 11 127.15

जमुई 1 3.40 20.31

सीतामढ़ी 2 7.25 136.50

मुजफ्फरपुर 1 21.10 345

गोपालगंज 5 13.70 43.70

समस्तीपुर 3 26.31 107.80

सारण 5 37.20 491.12

सहरसा 4 15.20 20.30

औरंगाबाद 3 15 46.18

दरभंगा 3 24.70 73.50

गया 3 24.55 53.84

पटना 3 7.50 25

नालंदा 4 15.23 80

किशनगंज 1 3 9

अररिया 1 5 29

जहानाबाद 1 1.80 50

मधुबनी 4 47.10 150

मुंगेर 2 18.10 66

शेखपुरा 1 7.40 22

सुपौल 1 10.20 47.39

प. चम्पारण 2 2.70 85

सीवान 2 19.42 81

लखीसराय 0 0 0

बाईपास बनने से लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी. राज्य के किसी भी कोने से पांच घंटे में पटना आने का सपना साकार होगा. न केवल जिला मुख्यालय बल्कि प्रखंड मुख्यालय, थाना, अनुमंडल, महत्वपूर्ण स्थलों में बाजार, अस्पताल, महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थान, धार्मिक परिसर, पर्यटक स्थलों में भी आना-जाना आसान हो जाएगा.

Next Article

Exit mobile version